sb.scorecardresearch

Published 19:02 IST, October 20th 2024

Prince Narula-Yuvika Chaudhary के घर खुशियों ने दी दस्तक, Karwa Chauth पर नन्ही परी का हुआ जन्म

Prince Narula-Yuvika Chaudhary अब माता-पिता बन चुके हैं। करवा चौथ के खास मौके पर एक्ट्रेस ने नन्ही परी का वेलकम किया।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Prince Narula-Yuvika Chaudhary Baby Girl
प्रिंस-युविका बेबी गर्ल | Image: instagram

Prince Narula-Yuvika Chaudhary Baby Girl: TV की फेमस जोड़ी प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के फैंस के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर बेहद खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल, इस खास दिन पर कपल के घर नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है। कपल के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है। शादी के 6 साल बाद माता-पिता बने प्रिंस-युविका (Prince Narula Yuvika Chaudhary wedding) की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं इंडस्ट्री से जुड़े लोग युविका और प्रिंस को बधाई दे रहे हैं।  

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला (Prince Narula-Yuvika Chaudhary) की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 9 में हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वहीं शादी के 6 साल बाद कपल ने साल 2024 के जून में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। वहीं अब प्रिंस और युविका ने करवा चौथ के खास मौके पर यानी बेबी गर्ल होने की खबर फैंस के साथ शेयर की है। प्रिंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक न्यूज रिपोर्ट को रीपोस्ट करते हुए अपने परिवार में एक नन्ही परी के स्वागत की खबर की पुष्टि की।

कब हुई Yuvika Chaudhary और Prince Narula की बेटी

करवा चौथ के खास मौके यानी रविवार 20 अक्टूबर, 2024 को खबर आई कि रोडीज XX के जज और उनकी पत्नी युविका चौधरी ने एक दिन पहले यानी शनिवार 19 अक्टूबर, 2024 को एक नन्ही परी को जन्म दिया है। इस बात की पुष्टि खुद प्रिंस ने भी की है। इस खबर के बाद से ही कपल समेत फैंस तक में खुशियों की लहर दौड़ गई है। वहीं दोस्त और रिश्तेदार नए-नए पेरेंट्स बने युविका और प्रिंस को बधाई दे रहे हैं।

IVF के जरिए मां बनी हैं Yuvika Chaudhary

आपको बता दें कि युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने मां बनने के लिए IVF तकनीक का सहारा लिया है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू (Yuvika Chaudhary Interview) के दौरान किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि, 'मैं चाहती खी कि प्रिंस का करियर अच्छे से चले हमने परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा लेकिन, समय के साथ आपका शरीर और उम्र बहुत सी चीजें साथ नहीं देती हैं। मैंने प्रिंस (Prince) से बात की मैं क्या चाहती हूं और फिर हमने IVF के जरिए पेरेंट्स बनने का फैसला लिया।'

यह भी पढ़ें… पटौदी पैलेस में कैसा होता है ब्रेकफास्ट? Kareena Kapoor ने दिखाई मलाईदार प्लेट की झलक

Updated 19:27 IST, October 20th 2024