अपडेटेड 19 October 2024 at 19:52 IST
पटौदी पैलेस में कैसा होता है ब्रेकफास्ट? Kareena Kapoor ने दिखाई मलाईदार प्लेट की झलक
Singham Again एक्ट्रेस Kareena Kapoor इन दिनों पटौदी पैलेस में समय बिता रही हैं। इसी बीच उन्होंने फैंस को दिखाया कि वहां वह किस तरह का ब्रेकफास्ट कर रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kareena Kapoor at Pataudi Palace: रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर दर्शकों के बीच दमदार बज बना हुआ है। मेकर्स भी इस मच अवेटेडे फिल्म के रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor ) इन दिनों पटौदी पैलेस में शानदार पल बिता रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने फैंस के साथ पटौदी पैलेस के ब्रेकफास्ट प्लेट की फोटो शेयर की है। तो चलिए देखते हैं कि पटौदी पैलेस में किस तरह का ब्रेकफास्ट किया जाता है।
सिंघम (Singham Again) एक्ट्रेस इन दिनों अपने ससुराल यानी पटौदी पैलेस में शानदार पलों को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर ब्रेकफास्ट की झलक फैंस के साथ शेयर की। साथ ही कैप्शन में यह भी बताया कि सुबह का नाश्ता कैसा होना चाहिए।
Kareena Kapoor ने दिखाई पटौदी पैलेस के नाश्ते की प्लेट
करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) फिल्मों ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ वह आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। जैसा कि आपको बताया कि इन दिनों एक्ट्रेस पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में खास पलों को बिता रही है। ऐसे में वह वहां से जुड़े हर खास पलों की झलक फैंस के साथ साझा कर रही हैं। वहीं करीना (Kareena) ने अब ब्रेकफास्ट का तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में उनका खाने के प्रति प्यार साफ-साफ देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ करीना कपूर ने कैप्शन लिखा, 'नाश्ते में मक्खन होना जरूरी है।'
इसके पहले एक्ट्रेस ने पटौदी हवेली (Pataudi Haveli) की छत की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर हरे-भरे पेड़ लगे थे। इस फोटो को बेबो ने कैप्शन दिया था, 'रिफ्लेक्टिंग'। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पटौदी पैलेस में बिताए समय से सैफ अली खान और बेटे तैमूर की तस्वीरें भी पोस्ट की। एक तस्वीर में सैफ अपने पुश्तैनी घर के सामने गर्व से खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिसके साथ कैप्शन में एक दिल का स्टीकर था। वहीं दूसरी फोटो में तैमूर को पटौदी पैलेस के मैदान में फुटबॉल खेलते हुए देखा गया।
Advertisement
कब रिलीज होगी सिंघम अगेन? (Singham Again Release Date)
इन दिनों करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) को लेकर काफी सुर्खियो में हैं। जल्द ही रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में वह अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं सिंघम अगेन (Singham Again Release Date) में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी अभिनय करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें… इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है Singham Again का पहला गाना Jai Bajrangbali, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 19 October 2024 at 19:52 IST