अपडेटेड 3 August 2024 at 14:35 IST

जबसे हुई है शादी आंसू बहा रहा… गुरमीत चौधरी ने पत्नी देबिना संग शेयर किया ऐसा वीडियो, VIRAL

इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों कोलकाता में छुट्टियां बिता रहे हैं। इस दौरान क्लिक की गई फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।

Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी | Image: instagram

इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों कोलकाता में छुट्टियां बिता रहे हैं। इस दौरान क्लिक की गई फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया और मजेदार अंदाज में 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के बारे में बताया।

गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी पत्नी देबिना को रिक्शे पर बैठाकर उसे हाथ से खींचते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने हाफ जैकेट के साथ जॉगर्स पहने हुए है। वहीं उनकी पत्नी वाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।

एक्टर ने इस वीडियो को मजेदार गाने के साथ अपलोड किया। उन्होंने 'जब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं' गाने पर सेट किया।

'जब से हुई है शादी' गाना 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'थानेदार' का है, जिसे गायक अमित कुमार ने गाया। इसमें संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नेने लीड रोल में नजर आए।

Advertisement

गुरमीत ने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "पत्नी के साथ नॉर्थ कोलकाता के वाइब को एन्जॉय कर रहा हूं। गाना सिर्फ मनोरंजन के लिए है।"

हाल ही में, गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर सिटी ऑफ जॉय के पार्क स्ट्रीट से एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''हमारे प्यारे शहर कोलकाता के गर्मजोशी भरे दिल से किए गए स्वागत का आनंद ले रहा हूं।'

Advertisement

उन्होंने इस पोस्ट को बंगाली गाना 'तोमाके चाय' से जोड़ा, जिसका मतलब है 'मैं तुम्हे चाहता/चाहती हूं', इस गाने को गायक अरिजीत सिंह ने गाया है। देबिना ने भी कोलकाता में अपनी छुट्टियों की झलक शेयर की। उन्होंने अपने चाचा के घर के पास स्थित एक तालाब को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसके बाद उन्होंने अपने चाचा के घर की छत से एक और वीडियो शेयर किया।

उन्होंने लिखा, ''एक अवास्तविक एहसास हो रहा है क्योंकि मैं अपनी बेटियों के साथ पहले की तरह समय बिता रही हूं।''

उन्होंने आगे कहा, ''यह एहसास बहुत अच्छा है।''

देबिना और गुरमीत ने 2009 के टेलीविजन महाकाव्य "रामायण" में राम और सीता के रूप में अभिनय करने के बाद लोकप्रियता हासिल की, जिसके बाद वह शादी के बंधन में बंध गए।

इस जोड़े की पहली बेटी अप्रैल 2022 में और दूसरी नवंबर 2022 में पैदा हुई। कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और वो' में भी भाग ले चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः जब कृतिका से पूछा गया पति अरमान पर लगे रेप के आरोपों पर सवाल, भड़क उठीं यूट्यूबर की पत्नी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 14:35 IST