अपडेटेड 3 August 2024 at 12:11 IST
जब कृतिका से पूछा गया पति अरमान पर लगे रेप के आरोपों पर सवाल, भड़क उठीं यूट्यूबर की पत्नी
Kritika Malik: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम कृतिका मलिक ने अपने पति अरमान मलिक पर लगे नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kritika Malik: लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) खत्म हो चुका है। 2 अगस्त को हुए फिनाले में सना मकबूल ने ट्रॉफी उठाई और 25 लाख रुपए का इनाम जीता। इस सीजन में यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक भी पहुंचे। केवल कृतिका टॉप 5 में पहुंची। अब उन्होंने अपने पति अरमान मलिक पर लगे रेप के आरोपों पर रिएक्ट किया है।
जब मलिक परिवार घर के अंदर था तो एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जो अरमान और उनकी पहली पत्नी पायल के खिलाफ दर्ज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जून 2019 को अरमान के नाम पर एक FIR दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर ड्रग्स का सेवन करने और 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इतना ही नहीं, FIR कॉपी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
अरमान मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोलीं कृतिका मलिक
खबरों की माने तो, यूट्यूबर अरमान मलिक को इस मामले में 23 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार भी किया गया था। घर में भी बाकी कंटेस्टेंट इस मुद्दे पर बात करते नजर आए थे। अब जब कृतिका शो से बाहर हो चुकी हैं तो मीडिया से बातचीत में उनसे इस पूरे विवाद पर रिएक्ट करने को कहा गया जिसपर वह कुछ भी खुलकर बात करने से परहेज करती नजर आईं।
अरमान मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने कहा- “मैं यहां अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करना चाहती। मुझे इसके बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। कोर्ट ने जो भी फैसला लिया है वह सही है”।
अरमान मलिक से तलाक ले रहीं पहली पत्नी पायल मलिक?
बता दें कि कुछ समय पहले पायल मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग डाला था जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि शो से बाहर आने के बाद वह अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी। उनके मुताबिक, “ये लोग चाहते हैं कि हम टूट जाएं। हम तीनो अलग हो जाएं। मैं ये सोच रही हूं इतना सब सहने से अच्छा है कि गोलू और अरमान के आने के बाद मैं बच्चों को लेके अलग हो जाउं क्योंकि मैं नहीं सहन कर सकती”। हालांकि, बाद में कृतिका की मां ने उन्हें समझाया कि ऐसा करना गलत होगा।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 August 2024 at 12:11 IST