अपडेटेड 3 August 2024 at 10:20 IST

दलजीत को धोखा देने के बाद मुंबई में GF संग दिखा दूसरा पति, तो देवोलीना ने लगाई फटकार, बोलीं- बेशर्म…

Devoleena Bhattacharjee: देवोलीना भट्टाचार्जी ने दलजीत कौर के पूर्व पति निखिल पटेल को जमकर लताड़ लगाई है जिन्होंने एक्ट्रेस को चीट किया था।

Follow : Google News Icon  
दलजीत को धोखा देने के बाद मुंबई में GF संग दिखा दूसरा पति, तो देवोलीना ने लगाई फटकार, बोलीं- बेशर्म…
निखिल पर भड़कीं देवोलीना | Image: निखिल पर भड़कीं देवोलीना

Devoleena Bhattacharjee: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपनी दूसरी शादी टूटने को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उन्होंने पिछले साल ही केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी की थी जिन्होंने एक्ट्रेस को ‘चीट’ किया और बाद में शादी को ही मानने से इनकार कर दिया। अब इन सब बवाल के बीच निखिल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में देखे गए जिसे लेकर मशहूर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का गुस्सा फूट पड़ा है।

दलजीत कौर को दूसरी शादी में धोखा मिलने के बाद टीवी इंडस्ट्री से काफी सपोर्ट मिल रहा है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस के प्रति हमदर्दी जताते हुए उन्हें मजबूत रहने के लिए कहा है। साथ ही साथ एक्टर्स निखिल पटेल को जमकर लताड़ भी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में अब साथ निभाना साथिया फेम देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी जुड़ गया है।

दलजीत कौर के पूर्व पति निखिल पटेल पर भड़कीं देवोलीना 

निखिल पटेल को हाल ही में मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ देखा गया था जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। इन्हीं तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर करते हुए देवोलीना लिखती हैं कि किसी को धोखा देना गलती नहीं, बल्कि एक चॉइस होती है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने निखिल और उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “ये आदमी पहले से ही शादीशुदा है और इसका तलाक भी नहीं हुआ है। वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत आया है। अभी दलजीत के साथ उसकी शादी को डेढ़ साल ही हुआ है, खैर जो भी हो ये उसकी जिंदगी है। लेकिन दूसरों की जिंदगी बर्बाद करने का हक इसे किसने दिया”।

Advertisement

“निखिल पटेल जैसे बेशर्म लोग…”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- “ये इंसान कहता है कि इसकी कानूनी शादी नहीं हुई तो फिर वो सात फेरे क्या थे। ऐसे लोगों के लिए हर रिश्ते का मजाक बनाना आसान होता है। फिर कुछ वोक लोग आकर ज्ञान देंगे कि अगर दो लोग खुश हैं तो क्या दिक्कत है। ऐसी सीमित समझ के लोगों को समझना चाहिए कि यहां बात तीसरे इंसान की हो रही है। दलजीत और उनके बेटे का क्या”। 

देवोलीना ने कहा कि “सबकुछ भूलकर आगे बढ़ना आसान नहीं होता। निक जैसे लोगों के लिए ये कॉमन होगा लेकिन एक नॉर्मल इंसान के लिए नहीं। ये गलत है और हमेशा रहेगा। ये लड़की और उनके परिवार के लिए सबक है कि ऐसे ही किसी पर पूरी तरह भरोसा ना करें। ये भी समझ लें कि कुछ लोगों के लिए सात फेरे लेने या निकाह करने से शादी वैलिड नहीं होती और वे आपको अपने हिसाब से बहला फुसला सकते हैं। शादी को रजिस्टर कराएं ताकि कुछ बेशर्म लोग इस चीज का फायदा ना उठा सकें”।

Advertisement

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अंत में लिखा कि “चीटिंग वाकई एक चॉइस होती है निक और भूलो मत कि आपकी बेटियां भी आपको देख रही हैं। दलजीत कौर मैं आपके साथ हूं”।

ये भी पढे़ंः Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी जीतकर फूली नहीं समा रहीं सना मकबूल, ऐसे किया रूमर्ड BF संग सेलिब्रेट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 10:20 IST