अपडेटेड 2 August 2024 at 23:51 IST
'कई चीजों को एक्सप्लोर करने का देता है मौका...' नेगेटिव रोल पर खुलकर बोलीं एकता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस एकता तिवारी इन दिनों टीवी शो 'गुड़िया रानी' में नजर आ रही हैं। इसमें वह 'फूल' का नेगेटिव किरदार निभा रही हैं। अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस का मानना है कि इस तरह के किरदार से एक्टर को यूनिक चीजें एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है, जो एक्सपीरियंस को आगे बढ़ाती हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ekta Tiwari: टीवी एक्ट्रेस एकता तिवारी इन दिनों टीवी शो 'गुड़िया रानी' में नजर आ रही हैं। इसमें वह 'फूल' का नेगेटिव किरदार निभा रही हैं। अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस का मानना है कि इस तरह के किरदार से एक्टर को यूनिक चीजें एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है, जो एक्सपीरियंस को आगे बढ़ाती हैं। एकता ने बताया कि यह रोल उनके द्वारा निभाए गए अन्य किरदारों से कितनी अलग है।
एक्ट्रेस ने कहा, "किसी भी प्लेटफॉर्म या प्रोजेक्ट पर पॉजिटिव या नेगेटिव किरदार निभाना एक जिम्मेदारी है, और मुझे लगता है कि एक एक्टर आसानी से उनके बीच स्विच कर सकता है। हालांकि, लीड हीरो के किरदार को निभाने में कुछ सीमाएं होती हैं। ऐसे किरदारों को जिम्मेदार, नैतिक और विचारशील दिखना होता है। एक राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के नजरिए से, पॉजिटिव रोल की कई सीमाएं हैं।''
एकता ने आगे कहा, "नेगेटिव रोल, भले ही वे हिंसक न हो, लेकिन एक एक्टर के तौर पर कई चीजें एक्सप्लोर करने का मौका देता है। पहली बार, मैं 'गुड़िया रानी' में एक नेगेटिव किरदार निभा रही हूं।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मेरा रोल काफी कलरफुल है। यह केवल सिर्फ एन्जॉय करने के बारे में नहीं है, यह इससे भी कहीं आगे है। नेगेटिव किरदारों के लिए अक्सर इंटेंस और शार्प परफॉर्मेंस की जरूरत होती है।"
Advertisement
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें टाइपकास्ट होने का डर है, तो एकता ने अपने जवाब में कहा, “टाइपकास्ट होने का कोई डर नहीं है, मजा अलग-अलग एक्सपीरियंस लेने में है। हां, हमारे इंडस्ट्री में सभी कलाकारों को टाइपकास्ट करने का चलन है, जिसे तोड़ा जाना चाहिए। चाहे मैं कितना भी नेगेटिव किरदार निभाऊं, मुझे नहीं लगता कि मैं टाइपकास्ट हो जाऊंगी। मेरे किरदार की इमोशनल जर्नी है, जिसके चलते शो में उसके काम और रिएक्शन होते हैं।” 'गुड़िया रानी' जल्द ही दंगल टीवी पर प्रसारित होगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें… पति जैकी ने क्लिक की फोटो तो खिल उठीं रकुल
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 23:51 IST