अपडेटेड 2 August 2024 at 23:45 IST

'छोटी-छोटी चीजों में हैं जिंदगी की खुशियां...' पति जैकी ने क्लिक की फोटो तो खिल उठीं रकुल

साल 2013 में फिल्म 'यारियां' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वालीं रकुल प्रीत सिंह आज बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। उनकी अदाकारी जितनी कमाल की है, खूबसूरती भी उतनी ही लाजवाब है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं, जिसे उनके पति और फिल्म मेकर जैकी भगनानी ने क्लिक

Rakul Preet Singh
Rakul Preet Singh | Image: IANS

Jackky Bhagnani: साल 2013 में फिल्म 'यारियां' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वालीं रकुल प्रीत सिंह आज बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। उनकी अदाकारी जितनी कमाल की है, खूबसूरती भी उतनी ही लाजवाब है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं, जिसे उनके पति और फिल्म मेकर जैकी भगनानी ने क्लिक की हैं।

रकुल इन दिनों विदेश में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं। फोटो में वह सड़क के किनारे खड़ी हैं और वहां लगे सुंदर फूलों के साथ पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने नाश्ते की फोटो शेयर की। प्लेट में एवोकाडो टोस्ट नजर आ रहा है।

तीसरी तस्वीर में रकुल एक कैफे में बैठी हैं। उन्होंने वाइट टैंक टॉप और क्रॉस-बॉडी बैग कैरी किया हुआ है। आखिरी तस्वीर में वह एक नीऑन ग्रीन शर्ट में आइसक्रीम खाती हुई दिखाई दे रही हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "छोटी-छोटी चीजों में जिंदगी की खुशियां... पीएस: मेरे पास सबसे अच्छे फोटोग्राफर हैं, जैकी भगनानी।" इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी शेयर किया।

Advertisement

रकुल के इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, “वाह, बहुत सुंदर।” एक अन्य यूजर ने कहा, “और आप हमारे जीवन की खुशी हैं।” बता दें कि रकुल और जैकी ने इस साल 21 फरवरी को गोवा में शादी की। रकुल ने 2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जो सेल्वाराघवन की '7 जी रेनबो कॉलोनी' की रीमेक थी।

इसके बाद एक्ट्रेस 'केराटम', 'वेंकटाद्री एक्सप्रेस', 'रफ', 'लौक्यम', 'करंट थीगा', 'ब्रूस ली', 'नन्नाकु प्रेमथो', 'ध्रुव' और 'जया जानकी नायक' जैसी तेलुगु फिल्मों में नजर आईं। इनके अलावा, रकुल ने 'थडियारा थाक्का', 'पुथागम', 'येन्नामो येधो', 'थीरन अधिगारम ओन्ड्रू' और 'बू' जैसी तमिल फिल्मों में भी काम किया। बॉलीवुड में 'यारियां' से एंट्री के बाद उन्होंने 'अय्यारी', 'दे दे प्यार दे', 'सरदार का ग्रैंडसन', 'रनवे 34', 'कट्टपुतली', 'डॉक्टर जी', 'थैंक गॉड' और 'छतरीवाली' जैसे कई हिट फिल्में की।

Advertisement

उन्हें आखिरी बार तमिल विजिलेंट एक्शन फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया था और निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और रेड जायंट मूवीज ने किया था। यह फिल्म 1996 की फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। इसमें कमल हासन ने सेनापति की भूमिका निभाई।

इस फिल्म में रकुल के अलावा सिद्धार्थ, एस.जे. सूर्या, बॉबी सिम्हा, विवेक, प्रिया भवानी शंकर, गुलशन ग्रोवर, समुथिरकानी और नेदुमुदी वेणु लीड रोल में नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस के पास 'मेरी पत्नी का रीमेक' और 'दे दे प्यार दे 2' हैं। 

यह भी पढ़ें… ‘मैं मरा नहीं हूं, लोग ऐसे मैसेज...', फ्लॉप फिल्मों पर बोले अक्षय कुमार

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 23:45 IST