अपडेटेड 4 January 2026 at 19:13 IST

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को अभी तक नहीं मिली शो में जीती कार? व्लॉग में किया चौंकाने वाला खुलासा

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: इस साल 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी मशहूर टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने उठाई थी। उन्होंने 50 लाख रुपये नकद और एक कार भी जीती थी।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna
Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna | Image: youtube

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: इस साल ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी मशहूर टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने उठाई थी। शो का फिनाले एपिसोड 7 दिसंबर 2025 को आया था जिसमें अनुपमा स्टार गौरव खन्ना ने एक्ट्रेस फरहाना भट्ट को हराकर ट्रॉफी जीती। इसके साथ-साथ एक्टर ने 50 लाख रुपये नकद और एक कार भी जीती थी।

अब गौरव खन्ना ने खुलासा किया है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ में जीती गई कार अभी तक मिली नहीं है। उन्होंने ये बात अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में बताई है जिसमें उनके साथ उनके को-कंटेस्टेंट रहे प्रणित मोरे भी नजर आ रहे हैं।

गौरव खन्ना को नहीं मिली ‘बिग बॉस 19’ में जीती कार

‘बिग बॉस 19’ के खत्म होने के तुरंत बाद गौरव खन्ना ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। अब उन्होंने हाल ही में एक व्लॉग अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 19’ के को-कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के साथ मजेदार और बेबाक बातचीत की। व्लॉग में दोनों ने रियलिटी शो जीतने के बाद मिली कार के बारे में भी बात की थी। 

दरअसल, जब गौरव उन्हें मिठाई का पैकेट दे रहे थे, तो प्रणित ने मजाक में कहा कि उन्हें मिठाई के बदले कार चाहिए। इस पर गौरव ने खुलासा करते हुए कहा था- "वो मुझे ही नहीं मिली अभी तक।"

Advertisement

गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल

आपको बता दें कि गौरव खन्ना ने 16 दिसंबर 2025 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। हालांकि, 24 घंटे के अंदर ही इसे बंद कर दिया गया। कुछ दिनों बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि यूट्यूब को गौरव के चैनल पर कुछ असामान्य गतिविधि महसूस हुई थी जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया।

गौरव खन्ना एक मशहूर टीवी एक्टर हैं जिन्हें ‘CID’ और ‘अनुपमा’ जैसे शो के लिए जाना जाता है। ​​हालांकि, उन्हें ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ और ‘बिग बॉस 19’ जीतने के बाद बड़े लेवल पर पहचान मिली।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘मुझे वो लोग पसंद हैं जो…’; जय भानुशाली संग तलाक की घोषणा करने के बाद माही विज ने डाला क्रिप्टिक पोस्ट, हुआ वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 19:13 IST