
अपडेटेड 4 January 2026 at 18:01 IST
‘मुझे वो लोग पसंद हैं जो…’; जय भानुशाली संग तलाक की घोषणा करने के बाद माही विज ने डाला क्रिप्टिक पोस्ट, हुआ वायरल
Mahhi Vij-Jay Bhanushali Divorce: जय भानुशाली और माही विज ने महीनों की अटकलों को शांत करते हुए अपने तलाक की घोषणा कर दी है। दोनों ने 14 साल बाद सेपरेट होने का फैसला किया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज अलग हो चुके हैं। जय और माही ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि उनके रास्ते अब हमेशा के लिए अलग हो गए हैं।
Image: instagram
अब तलाक की घोषणा करने के बाद से ही माही विज लगातार सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर रही हैं। कभी वो स्ट्रॉबेरी-चॉकलेट का लुत्फ उठाती नजर आती हैं तो कभी घूमते हुए दिख रही हैं।
Image: instagramAdvertisement

माही ने इंस्टा स्टोरी पर क्रिप्टिक नोट शेयर किया जो उनके तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है। इसमें लिखा है- मुझे वो लोग पसंद हैं जिन्हें मेरे बच्चे पसंद हैं। मेरे दिल में उनके लिए हमेशा खास जगह रहेगी।
Image: instagram
जय और माही ने तलाक अनाउंस करते हुए लिखा कि सेपरेशन के बाद भी उनके मन में एक-दूसरे के प्रति श्रद्धा और सम्मान है। उनकी कहानी में कोई विलेन या नेगेटिविटी नहीं है। दोनों हमेशा दोस्त बने रहेंगे।
Image: instagramAdvertisement

जय और माही ने लिखा कि अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए वो बेस्ट माता-पिता, बेस्ट दोस्त और उनके लिए जो सही है, वह करने की कोशिश कर रहे हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 18:01 IST