अपडेटेड 21 July 2025 at 08:34 IST

पहले झेला मिसकैरेज का दर्द, फिर 38 की उम्र में मुश्किल से किया कंसीव, गौहर खान बोलीं- मुझे बस बेबी…

Gauahar Khan Pregnancy: गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बीच, उन्होंने खुलासा किया कि कैसे शादी के बाद पहली प्रेग्नेंसी में उनका मिसकैरेज हो गया था।

Follow : Google News Icon  
Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy
Gauahar Khan And Zaid Darbar | Image: Instagram

Gauahar Khan Pregnancy: गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वो हाल ही में देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में नजर आई थीं जहां उन्होंने अपना पहला बेबी खोने की उस दर्दनाक घटना को याद किया। एक्ट्रेस अपने बेटे जेहान को जन्म देने से पहले मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं।

गौहर ने बताया कि उन्होंने और उनके पति जैद दरबार ने शादी के तुरंत बाद फैमिली प्लानिंग शुरू कर दी थी क्योंकि एक्ट्रेस उस समय 36 साल की थीं। उन्हें पता था कि एक साल के अंदर ही उन्हें बेबी प्लान करना होगा। 

गौहर खान को पहली प्रेग्नेंसी में हुआ मिसकैरेज 

फिर जब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो उनका मिसकैरेज हो गया जिससे वो बुरी तरह टूट गईं। गौहर ने कहा- “यह बहुत मुश्किल था, और मुझे इससे उबरने में थोड़ा समय लगा।”

Gauahar Khan gives a glimpse into her morning routine with adorable son  Zehaan, takes him to set : Bollywood News - Bollywood Hungama

एक्ट्रेस ने कहा कि इसका कपल पर काफी गहरा असर पड़ा था। उन्हें इससे उबरने में एक-डेढ़ साल लग गया। फिर कपल ने फिर से ट्राय किया और एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गईं। उन्होंने अपने बेटे जेहान को जन्म दिया। उस समय उनकी प्राथमिकता काम नहीं, बल्कि बेबी था। गौहर के मुताबिक, “अगर मुझे बच्चा पैदा करना ही था, तो मेरे पास समय ही नहीं था। 38-39 की उम्र में, मैं सोच भी नहीं सकती कि काम का क्या होगा। काम तो आएगा ही, अगर तुम अच्छे हो”। 

Advertisement

गौहर ने पॉडकास्ट में आगे खुलासा किया कि कैसे अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कहा- “मजेदार बात यह है कि मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में, मैं एक्शन शोज की शूटिंग कर रही थी, इसलिए मेरे दोनों बच्चे एक्शन बेबीज ही होंगे”।

41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी गौहर खान

गौहर खान 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने पॉडकास्ट पर बताया कि इस प्रेग्नेंसी के दौरान वह पुणे में ‘फौजी 2’ के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बच्चा पूरी तरह से एक्शन बेबी होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Saiyaara Day 3: अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने ‘सिकंदर’ को भी चटाई धूल, तीन दिनों की कमाई से कई सुपरस्टार्स को छोड़ा पीछे

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 08:33 IST