अपडेटेड 31 May 2025 at 17:08 IST
Falaq Naaz: फलक नाज और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) एक समय पर काफी करीबी दोस्त थीं। दोनों ने टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में साथ काम किया था। हालांकि, दीपिका की शादी के बाद दोनों के बीच दूरियां आने लगीं जिसे लेकर फलक ने एक दफा इंटरव्यू में बात भी की थी। दीपिका इन दिनों लीवर कैंसर (Dipika Kakar Liver Cancer) से जूझ रही हैं। ऐसे में फलक सारे गिले-शिकवे भुलाकर उनसे बात करना चाहती हैं।
दीपिका कक्कड़ को हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता लगा है। ऐसे में इंडस्ट्री से उनके दोस्त और उनके करोड़ों फैंस उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं। फलक ने भी सारे मतभेदों को साइड रखते हुए उनसे संपर्क करने की कोशिश की।
फलक नाज ने हाल ही में टेली मसाला को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने दीपिका कक्कड़ के लिवर कैंसर से पीड़ित होने पर बात की। फलक ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने इसका पता लगने के तुरंत बाद दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम को फोन मिलाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा- कॉल लगा लेकिन जवाब नहीं आया, मेरी बात दीपिका से नहीं हो पाई लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो इसे हरा देंगी। अल्लाह उन्हें शिफा दे, तंदुरुस्ती दे, मैं यही दुआं करूंगी।
फलक ने इंटरव्यू में आगे कहा कि अगर उनकी दीपिका से बात होगी तो वो उनसे मिलने जरूर जाएंगी। उन्होंने कहा कि दीपिका और शोएब हॉस्पिटल के चक्कर में बिजी होंगे इसलिए उनका फोन नहीं उठाया होगा।
दीपिका ने बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए कैंसर से पीड़ित होने को लेकर फैंस से बात की थी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि 'मैं पूरी तरह से पॉजिटीव हूं और इसका सामना करने और इससे और मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है। आप सभी से मिल रहे प्यार और प्रार्थनाओं के साथ मैं इस मुश्किल समय से भी बाहर निकल जाऊंगी! इंशाअल्लाह। मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखना! ढेर सारा प्यार, दीपिका।'
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 17:08 IST