अपडेटेड 5 January 2026 at 23:49 IST

VIDEO: 'भीगे होंठ तेरे...' गाने पर मलाइका अरोड़ा संग रोमांटिक हुए इमरान हाशमी, सिद्धू ने यूं बयां किया हाल-ए-दिल!

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने मलाइका अरोड़ा संग रोमांटिक डांस किया। मलाइका को इमरान संग रोमांस करता देख सिद्धू का दिल टूट गया!

Follow : Google News Icon  
Malaika Arora Emraan Hashmi
Malaika Arora Emraan Hashmi | Image: Instagram

Emraan Hashmi-Malaika Arora: इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'तस्करी द स्मगगर्ल वेब' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में एक्टर बतौर स्पेशल गेस्ट 'इडियाज गॉट टैलेंट' के फिनाले में पहुंचे। यहां उन्होंने न सिर्फ अपनी मौजूदगी से माहौल मजेदार बल्कि रोमांटिक भी कर दिया।

जी हां, स्टेज पर उन्होंने मलाइका अरोड़ा के साथ अपने सॉन्ग 'भीगे होंठ तेरे' को रीक्रिएट किया। दोनों की केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। अब इसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है।

मलाइका-इमरान की रोमांटिक परफॉर्मेंस

मलाइका ने इमरान के साथ इस गाने पर बड़ी ही खूबसूरती के साथ परफॉर्म किया। दोनों की परफॉर्मेंस के बाद जज, कंटेस्टेंट्स से लेकर ऑडियंस तक ने उनकी तारीफों के पुल बांधे। वहीं परफॉर्मेंस के बीच नवजोत सिंह सिद्धू का एक्सप्रेशन देखने लायक रहा।

मलाइका को इमरान संग देख सिद्धू का टूटा दिल!

मलाइका से फ्रेंडली फ्लर्ट करने वाले सिद्धू ने परफॉर्मेंस से पहले कहा, 'मलाइका कहीं भी हो उनका दिल मेरे पास ही है।' इसके बाद इमरान मलाइका संग रोमांटिक डांस करते हैं। ये देख सिद्धू टूटे दिल का साइन बनाकर अपना हाल-ए-दिल बयां करते हैं।

Advertisement

मलाइका ने की इमरान हाशमी की तारीफ

वहीं फिनाले को मलाइका अरोड़ा ने और खास तब बना दिया जब वो इमरान हाशमी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने इसके लिए 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के डायलॉग का सहारा लिया। एक्टर के लिए उन्होंने कहा, 'अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ।'

बता दें कि 'इडियाज गॉट टैलेंट' के 11वें सीजन की विजेता कोलकाता की ऑल-गर्ल्स डांस टीम द अमेजिंग अप्सरा बनी।

Advertisement

'तस्करी द स्मगगर्ल वेब' कब होगी रिलीज

बात करें 'तस्करी द स्मगगर्ल वेब' सीरीज की तो ये 14 जनवरी 2026 को ओटीट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी क्राइम, थ्रिलर और रियलिस्टिक कहानी आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी। इसमें इमरान हाशमी एक ईमानदार और सख्त कस्टम्स ऑफिर की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि अपनी टीम के साथ मिलकर तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करेंगे।

यह भी पढ़ें: Spoiler Alert: 'उसने मेरा भ्रम तोड़ दिया...', मिहिर के सच से अनजान तुलसी ने खाई ये कसम; क्या KSBKBT2 में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट?

 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 23:49 IST