अपडेटेड 12 February 2024 at 11:16 IST

Elvish Yadav ने रेस्टोरेंट में जड़ा शख्स को थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल तो बोले- ‘ऐसा ही हूं मैं…’

Elvish Yadav Slaps Man: ये वीडियो जयपुर के रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है जिसमें एल्विश यादव गुस्से में लाल हुए नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Elvish Yadav Slaps Man
एल्विश यादव ने आदमी को थप्पड़ मारा | Image: X

Elvish Yadav Slaps Man: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव आए दिन किसी ना किसी वजह से विवादों में आ जाते हैं। इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण उनका एक वायरल वीडियो है जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में किसी शख्स को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। 

ये वीडियो जयपुर के रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है जिसमें एल्विश यादव गुस्से में लाल हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एल्विश रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे होते हैं। इतने में कोई पीछे से कुछ कहता है तो वह रुक जाते हैं और जाकर उसके गालों पर जोरदार तमाचा जड़ देते हैं। इसके बाद वह फिर गुस्से में बाहर आ जाते हैं।

एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में एक आदमी को मारा थप्पड़

सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में आगे ये भी देखा जा सकता है कि कैसे थप्पड़ मारने के बाद जब यादव बाहर आने लगते हैं तो पीछे से वह आदमी बहस करने लगता है। फिर यादव दोबारा अंदर जाते हैं और उससे लड़ने लग जाते हैं।

That person was intentionally abusing Elvish's mother. #ElvishYadav #ElvishArmy#ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/N5FzwyX9mf

— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) February 11, 2024

इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई जाने लगी। लोग उन्हें इस रवैये के लिए ट्रोल करने लगे। जब मामला गरमाने लगा तो एल्विश ने एक ऑडियो जारी करते हुए सफाई भी दी।

Advertisement

वायरल वीडियो पर क्या बोले एल्विश यादव?

रिएलिटी टीवी शो के विनर ने अपने ऑडियो स्टेटमेंट में कहा कि ना उन्हें लड़ाई करने का शौक है और ना ही उन्हें किसी पर हाथ उठाने का शौक है। उन्होंने आगे कहा- ‘मैं बस अपने काम से काम रखता हूं। मैं बस नॉर्मल चलता रहता हूं। जो हमारे साथ फोटो खिंचवाने को कहते हैं तो हम उसके साथ आराम से फोटो भी खिंचवाते हैं। और जो लोग पीछे से कमेंट पास करते हैं, मैं उसे नहीं बख्शता’। 

एल्विश अपने बयान में आगे बताते हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और उनके साथ वायरल वीडियो में पुलिसवाले और कमांडो भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पर्सनल मामला था। उस शख्स ने उनके ऊपर पर्सनल कमेंट किया तो उन्होंने पर्सनली जाकर उसे थप्पड़ मार दिया। उनके मुताबिक- ‘मुझे इस चीज का पछतावा नहीं है। मैं ऐसा ही हूं। उसने मुझे गाली दी, मैंने अपने स्टाइल में रिएक्ट किया’। 

Advertisement

#ElvishYadav statement on slap incident. pic.twitter.com/SBauHMIOev

— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024

ये भी पढ़ेंः मलिक से तलाक के बाद कौन कर रहा सानिया मिर्जा को ‘हील’? टेनिस स्टार का आया दिल, लिखा- आई लव यू
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 11:12 IST