अपडेटेड 23 March 2024 at 17:39 IST
Elvish Yadav को होली से पहले बड़ी राहत, मारपीट मामले में गुरुग्राम कोर्ट से मिली जमानत
Gurugram News: गुरुग्राम मारपीट मामले में एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Gurugram News: गुरुग्राम मारपीट मामले में एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है। गुरुग्राम कोर्ट ने उन्हें जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि इससे पहले नोएडा कोर्ट ने भी उन्हें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में जमानत दे दी थी।
रविवार को हुई थी गिरफ्तारी
रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव को रविवार, 17 मार्च को अरेस्ट किया गया था। वहीं, सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन वकीलों की हड़ताल हो गई। हड़ताल खत्म होने के बाद शुक्रवार को सुनवाई हुई, जिसमें एल्विश को जमानत मिल गई है।
वकीलों की हड़ताल और पुलिस की धाराएं बढ़ाए जाने के चलते एल्विश यादव को जमानत मिलने में मुश्किलें हो रही थीं। उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख तय की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना और इसके बाद एल्विश की जमानत याचिका मंजूर कर दी।
एल्विश पर आरोप क्या?
एल्विश यादव पर आरोप लगा था कि वह रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करते थे। जानकारी के मुताबिक विनय के कहने पर राहुल नामक युवक बुकिंग पर सांप और उसके जहर के साथ सपेरे की टोली लेकर रेव पार्टी में पहुंचता था। पुलिस ने एनडीपीएस की 6 धाराओं को केस में बढ़ाया था। इनमें से दो धारा 27 और 27ए को कोर्ट ने पहले ही हटा दिया था। अब एनडीपीएस की चार धारा एल्विश पर लगी रहेंगी।
Advertisement
गौरतलब है कि सेक्टर-20 थाना पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को सांपों की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच की थी।
भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे। पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 March 2024 at 15:54 IST