अपडेटेड 16 February 2025 at 07:34 IST

'चुम के तो नाम में ही...'; Chum Darang पर 'रेसिस्ट कमेंट' करना एल्विश को पड़ा भारी, NCW ने किया तलब तो अब तोड़ी चुप्पी

Elvish Yadav-Chum Darang: यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक्ट्रेस चुम दरांग पर रेसिस्ट कमेंट करने के आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने चुम के नाम का मजाक बनाया था।

Follow : Google News Icon  
File photo of Elvish Yadav and Chum Darang
Elvish Yadav and Chum Darang | Image: Instagram

Elvish Yadav-Chum Darang: पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव को ‘बिग बॉस 18’ की फाइनलिस्ट चुम दरांग पर “रेसिस्ट कमेंट” करना भारी पड़ गया है। इससे ना केवल एक्ट्रेस, बल्कि उनके फैंस और नेटिजंस भी भड़क उठे हैं और एल्विश को खरी खोटी सुना रहे हैं। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यूट्यूबर को तलब किया था जिसपर अब उन्होंने एक बयान जारी किया है।

एल्विश यादव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में चुम दरांग पर ये कंट्रोवर्शियल कमेंट किया था। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचनाएं की जा रही हैं। विवाद बढ़ता देख आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ दी है और कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया था।

चुम दरांग पर ‘रेसिस्ट कमेंट’ करने पर बोले एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने अपने एक्स हैंडल के जरिए लिखा- “मेरे पॉडकास्ट में दिए एक बयान को गलत और भ्रामक तरीके से पेश किया जा रहा है। मेरा कभी किसी को निशाना बनाने या अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। मैंने हमेशा सम्मान और समावेशिता में यकीन किया है, और जो लोग मुझे जानते हैं वे समझते हैं कि मेरे मन में सभी के लिए प्यार के अलावा और कुछ नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसी झूठी कहानी बनाई जा रही है, जो मेरे शब्दों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश कर रही है।”

उन्होंने आगे लिखा- “ये पूरा मामला नस्लवाद के झूठे आरोपों का है जो कि सच नहीं है। आगे की गलतफहमी से बचने के लिए, बयान को पॉडकास्ट से हटा दिया गया है और मैंने अपने अगले व्लॉग में भी सफाई दी है। मैं हमेशा पॉजिटिविटी और समावेशिता के पक्ष में रहा हूं और आगे भी रहूंगा”।

जैसे ही यादव ने ये बयान जारी किया, तब भी लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। किसी ने लिखा कि वो कवर अप कर रहे हैं तो कोई लिखता है कि ये NCW के नोटिस से बचने के लिए किया जा रहा है। आपको बता दें कि NCW ने एल्विश को समन भेजते हुए उन्हें कथित तौर पर 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। 

Advertisement

एल्विश यादव ने चुम दरांग पर क्या कहा था?

ये मामला है रजत दलाल के पॉडकास्ट का जिसमें एल्विश के एक कमेंट पर बवाल मच गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हैं- “करणवीर को पक्का कोविड ​​था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना टेस्ट किसका खराब होता है! और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है… नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में किया है”।

उनका ये कमेंट चुम को रास नहीं आया और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए यादव को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने लिखा कि “किसी की पहचान और नाम का अपमान करना फन नहीं है। किसी की उपलब्धियों का मजाक बनाना बैंटर नहीं है। अब समय आ गया है कि हम हास्य और नफरत के बीच की रेखा खींचें। इससे भी ज्यादा निराशाजनक यह है कि केवल मेरी जातीयता ही नहीं, बल्कि मेरी कड़ी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसे विजनरी की फिल्म का भी अपमान किया गया”।

Advertisement

ये भी पढे़ंः एल्विश यादव पर नई मुसीबत, इस बार तो पुलिस से ले लिया पंगा! जयपुर में दर्ज हो सकती है FIR, जानें पूरा मामला

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 07:34 IST