Published 09:18 IST, November 30th 2024
दृष्टि धामी ने दिखाई बेटी की झलक, 1 महीने बाद नाम किया रिवील; L से शुरू होता है पहला अक्षर
Drishti Dhami Reveals Daughter Name: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपनी बेटी की झलक तो दिखाई ही, साथ ही उसका नाम भी रिवील किया है।
Advertisement
Drishti Dhami Reveals Daughter Name: छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drishti Dhami) इन दिनों मदहुड एन्जॉय कर रही हैं। वो अपनी लाडली की झलक पहले ही दिखा चुकी हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है। कपल ने नन्ही परी का नाम बेहद ही क्यूट और खूबसूरत रखा है।
'मधुबाला' फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं। कपल ज्यादा से ज्यादा टाइम अपनी बच्ची संग स्पेंड कर रहा है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की झलक भी दिखाई और यूनिक नेम भी रिवील किया है। दृष्टि ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बेटी का नाम 'लीला' अनाउंस किया।
कपल ने क्यूट सी तस्वीर के साथ नेम रिवील किया
दरअसल, दृष्टि धामी ने अपने पति संग एक कंबाइन पोस्ट में एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। इसमें कपल अपनी बेटी के नन्हे पैरों को हाथ में पकड़े नजर आ रहा है। क्यूट सी तस्वीर के साथ इविल आइ वाली इमोजी यूज की गई है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सब लीला को हैलो कहिए।'
कपल की बेटी के नाम का मतलब
इस प्यारी सी तस्वीर पर दृष्टि और नीरज के फैंस ढेरों प्यार लुटा रहे हैं। उनके चाहनेवालों के अलावा कपल के दोस्त भी पोस्ट पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं। जान लें कि लीला नाम के कई अर्थ होते हैं जिनमें सर्वोच्च, खुशी, रचना, सुंदरता समेत अन्य शामिल हैं।
10 महीन बाद बेटी को दिया जन्म
दृष्टि धामी ने 10 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद लीला को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये शेयर की थी। 22 अक्टूबर 2024 को दृष्टि और नीरज ने अपनी बेटी का वेलकम किया।
इन सीरियल में काम कर चुकी हैं दृष्टि
दृष्टि धामी कई टीवी सीरियल्स में काम कर घर-घर पॉपुलैरिटी बटोर चुकी हैं। उन्होंने ‘मधुबाला’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘दिल मिल गए’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’, ‘एक प्यार की ये कहानी’ समेत तमाम डेली सोप में काम किया और अपनी पहचान बनाई।
Updated 09:29 IST, November 30th 2024