sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 13:31 IST, November 29th 2024

आदित्य धर ने दिखाई बेटे की पहली झलक, वेदविद को गोद में खिलाती दिखीं यामी गौतम; खूबसूरत तस्वीर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति ने मई महीने में अपने बच्चे का स्वागत किया था। अब बच्चे के जन्म के लगभग 7 महीने बाद कपल ने बेटे की पहली झलक दिखाई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Yami Gautam
Yami Gautam | Image: Instagram
Advertisement

Yami Gautam Son First Glimpse: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) और उनके पति आदित्य धर (Aditya Dhar)ने मई महीने में अपने बच्चे का स्वागत किया था। अब बच्चे के जन्म के लगभग 7 महीने बाद कपल ने बेटे की पहली झलक दिखाई है।

यामी गौतम और आदित्य धर के बेटे को देखने के लिए फैंस लंबे समय से बेताब थे और अब वह इंतजार खत्म हुआ। आदित्य धर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटे वेदविद की सबसे पहली झलक दिखाई है। शेयर की गई इस तस्वीर में यामी गौतम गोद में लिए अपने लाडले को खिलाती हुई नजर आ रही हैं।

व्हाइट कैप, पिंक स्वेटर और रेड पायजामा में दिखा वेदविद

दरअसल, यामी गौतम ने 28 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर आदित्य धर ने अपनी पत्नी को पोस्ट शेयर कर बधाई दी। उन्होंने यामी गौतम की कुछ फोटोज साझा कीं जिसमें से एक वेदविद (Vedavid) की भी थी। तस्वीर में वेदविद अपनी मां की गोद में दिखाई दिया। व्हाइट कैप, पिंक स्वेटर और रेड पायजामा में वेदविद बेहद क्यूट लग रहा था। हालांकि तस्वीर में वेदविद का चेहरा नहीं नजर आ रहा है। वेदविद का फेस दूसरी तरफ है। इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए आदित्य धर ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी बेटर हाफ को जन्मदिन की बधाई। लव यू वेदू की मम्मी।’

कमेंट सेक्शन में लगी प्रतिक्रियाओं की झड़ी

ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। फैंस कपल के बेटे की झलक पाने के बाद बेहद खुश हैं और वेदविद की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने में लगे हुए हैं।

10 मई को कपल ने किया बेटे का स्वागत

बता दें कि यामी गौतम ने 10 मई 2024 को बेटे को जन्म दिया था। कपल ने अपने लाडले का नाम वेदविद रखा। वेदविद का मतलब भी बहुत खास है। वेदविद उसे कहते हैं जो वेदों का ज्ञाता हो। इसके अलावा, भगवान विष्णु का एक नाम भी है वेदविद।

यह भी पढ़ें: जबलपुर में आस्था से खिलवाड़! युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट;VIDEO

Updated 13:56 IST, November 29th 2024