अपडेटेड 3 June 2025 at 06:58 IST
Dipika Kakkar Cancer Surgery: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ को लेकर एक बार फिर उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस की सर्जरी की डेट फाइनल हो गई है।
गौरतलब है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर के दूसरे स्टेज का पता चला है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी। शोएब इब्राहिम ने कुछ दिनों पहले बताया था कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है जो सेकंड स्टेज कैंसर बन चुका है। ऐसे में अब दीपिका की सर्जरी होनी है। लेकिन, एक्ट्रेस की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से अबतक सर्जरी नहीं हो पाई। हालांकि, अब हालात में सुधार के बाद दीपिका की सर्जरी की तारीख तय कर दी गई है। शोएब ने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह मुताबिक आज दीपिका की सर्जरी होनी है।
मालूम हो कि शुरुआत में दीपिका को फ्लू हो गया था जिसकी वजह से सर्जरी को पोस्टपोन करना पड़ा। डॉक्टरों का कहना था कि जब तक उनका कफ पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक सर्जरी नहीं की जा सकती है। अब हालत में सुधार के बाद सर्जरी की तारीख तय की जा चुकी है।
शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सर्जरी की जानकारी देते हुए लिखा, 'दीपी की सर्जरी कल सुबह होगी। ये एक लंबी सर्जरी होगी। उसे आप सभी की दुआओं और हिम्मत की सख्त जरूरत है। कृपया उसे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी साझा की।
इससे पहले लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे रुहान को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने व्लॉग में कहा था, 'अब उसे समझ आ चुका है कि मां ठीक नहीं है।' उन्होंने आगे हिम्मत दिखाते हुए कहा था कि शोएब और पूरा परिवार उनके साथ है। सभी मिलकर मजबूत रहने की कोशिश कर रहे हैं।
इन दिनों दीपिका के फैंस उनकी सेहत से जुड़ी अपडेट जानने के लिए राह ताक रहे हैं। सभी की निगाहें शोएब के व्लॉग पर टिकी रहती हैं। फैंस और उनके को-स्टार्स दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 06:58 IST