अपडेटेड 2 June 2025 at 21:30 IST

Kareena Kapoor Fitness: करीना की फिटनेस अब तक कैसे बरकरार? 6 बजे कर लेती हैं डिनर- ये है राज

Kareena Kapoor Fitness: करीना कपूर खान 44 की उम्र में अपनी फिटनेस को काफी सीरियसली लेती हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वो शाम 6 बजे डिनर कर लेती हैं और रात 9:30 बजे उनके घर की लाइट बंद हो जाती है।

Follow : Google News Icon  
"We Love Cooking Together As A Family" : Kareena Kapoor Reveals Her Love For The Family
Kareena Kapoor | Image: File photo

Kareena Kapoor Fitness: करीना कपूर खान अपनी फिटनेस को काफी सीरियसली लेती हैं। वो एक भी दिन अपना वर्कआउट मिस नहीं करती। उनका कहना है कि जिस दिन वो वर्कआउट नहीं करती, उनका मूड खराब रहता है। डाइट का भी वो काफी ध्यान रखती हैं। ये सारी बातें बेबो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कही हैं।

सिंघम अगेन स्टार ने द नॉड मैगेजीन से बातचीत में खुलासा किया कि वो शाम 6 बजे डिनर कर लेती हैं और रात 9:30 बजे उनके घर की लाइट बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि- “मेरे दोस्त भी अब पार्टियों में मेरा इंतजार नहीं करते। वो मेरे फैसले का सम्मान करते हैं। उन्हें पता है कि मैं धीमी आवाज में शिट्स क्रीक देख रही हूंगी!”

करीना कपूर खान ने बताया अपनी फिटनेस का राज

44 साल की करीना अपनी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर द्वारा दिया गया डाइट प्लान ही फॉलो करती हैं जिसमें ज्यादातर घर का बना खाना होता है। वो अपना दिन फलों या भीगे हुए मेवों से शुरू करती हैं। वो खाली पेट चाय या कॉफी नहीं पीतीं। फिर नाश्ते में इडली, डोसा या पराठे लेती हैं। लंच में चावल या रोटी के साथ सब्जी या दाल होती है। शाम को वो 6 बजे तक हल्का डिनक कर लेती हैं जैसे खिचड़ी या दाल-चावल। उन्होंने खुलासा किया कि पाचन और अच्छे मेटाबॉलिज्म के लिए वो 9:30 बजे तक सो जाती हैं।

बेबो ने बताया कि कैसे उन्हें अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ मिलकर खाना बनाना पसंद है। उन्होंने बताया कि सैफ को केरल की डिश काफी अच्छी लगती हैं। वो आए दिन इडियप्पम, नारियल आधारित स्टू जैसी डिश बनाने की कोशिश करते रहते हैं। करीना को भी दिन में एक बार तो भारतीय खाना चाहिए ही चाहिए।

Advertisement

घर पर बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती हैं करीना

करीना ने इंटरव्यू में आगे करियर के ऊपर परिवार को वक्त देने की अहमियत के बारे में बताया। वो ऐसी फिल्में ही चुनती हैं जिसके साथ वो अपने परिवार को भी समय दे सकें। उन्होंने कहा कि किसी अवॉर्ड फंक्शन या ग्लैमरस इवेंट में जाने से ज्यादा घर पर ही अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। 

क्या करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करेंगे?

चमेली स्टार ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने बहुत सोच-समझकर प्रोजेक्ट्स लेना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब वो स्पॉटलाइट के पीछे नहीं भागती। वो युवा कलाकारों को देखती हैं जो एक फिल्म से दूसरी फिल्म में पहुंच जाते हैं लेकिन वो खुश हैं कि वो उस दौर से बाहर आ चुकी हैं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः समंदर किनारे गर्लफ्रेंड सोफी शाइन पर प्यार लुटाते दिखे शिखर धवन, मालदीव में ऐसे मनाया बर्थडे, रोमांटिक तस्वीरें वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 21:25 IST