Advertisement
Shikhar Dhawan celebrates Girlfriend Sophie Shine's Birthday

अपडेटेड 2 June 2025 at 20:14 IST

समंदर किनारे गर्लफ्रेंड सोफी शाइन पर प्यार लुटाते दिखे शिखर धवन, मालदीव में ऐसे मनाया बर्थडे, रोमांटिक तस्वीरें वायरल

Shikhar Dhawan Girlfriend: टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन इस समय मालदीव में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। कपल की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

तलाक के बाद शिखर धवन की जिंदगी में फिर प्यार ने दस्तक दी है। वो इन दिनों आयरलैंड की सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं। कपल ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है।

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/5:

आज यानि 2 जून को सोफी शाइन अपना बर्थडे मना रही हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल मालदीव पहुंच चुका है जहां से वो लगातार तस्वीरें शेयर कर रहा है।

/ Image: @sophieshine93/instagram

Expand icon Description of the pic

3/5:

इन तस्वीरों में धवन का शर्टलेस अवतार देखने के लिए मिल रहा है। वहीं उनकी लेडी लव ने ब्लैक ब्रालेट और बेज कार्गो पैंट पहने। क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड को विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे माय (हार्ट इमोजी)।

/ Image: @sophieshine93/instagram

Expand icon Description of the pic

4/5:

सोफी ने भी ब्लैक बिकिनी में समंदर किनारे से अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अपने जन्मदिन पर स्वर्ग में जागी हूं। 32 के लिए चीयर्स’। 

/ Image: @sophieshine93/instagram

Expand icon Description of the pic

5/5:

मालदीव में शिखर और सोफी अपने वेकेशन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कपल ने वहां स्कूबा डाइविंग भी की जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोफी ने फैंस को ब्रेकफास्ट की झलक भी दिखाई।

/ Image: @shikhardofficial/instagram

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 20:14 IST