अपडेटेड 2 June 2025 at 20:14 IST
1/5:
तलाक के बाद शिखर धवन की जिंदगी में फिर प्यार ने दस्तक दी है। वो इन दिनों आयरलैंड की सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं। कपल ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है।
/ Image: Instagram2/5:
आज यानि 2 जून को सोफी शाइन अपना बर्थडे मना रही हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल मालदीव पहुंच चुका है जहां से वो लगातार तस्वीरें शेयर कर रहा है।
/ Image: @sophieshine93/instagram3/5:
इन तस्वीरों में धवन का शर्टलेस अवतार देखने के लिए मिल रहा है। वहीं उनकी लेडी लव ने ब्लैक ब्रालेट और बेज कार्गो पैंट पहने। क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड को विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे माय (हार्ट इमोजी)।
/ Image: @sophieshine93/instagram4/5:
सोफी ने भी ब्लैक बिकिनी में समंदर किनारे से अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अपने जन्मदिन पर स्वर्ग में जागी हूं। 32 के लिए चीयर्स’।
/ Image: @sophieshine93/instagram5/5:
मालदीव में शिखर और सोफी अपने वेकेशन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कपल ने वहां स्कूबा डाइविंग भी की जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोफी ने फैंस को ब्रेकफास्ट की झलक भी दिखाई।
/ Image: @shikhardofficial/instagramपब्लिश्ड 2 June 2025 at 20:14 IST