अपडेटेड 22 June 2025 at 12:50 IST
'मेरा सबसे मजबूत बच्चा...', कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ ने बेटे पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर शेयर की प्यारी VIDEO
Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रूहान 2 साल का हो गया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने बेटे संग प्यारी वीडियो शेयर की है। जान लें कि दीपिका लिवर कैंसर का शिकार हैं और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dipika Kakar: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय मुश्किल हालातों से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस लिवर कैंसर का शिकार हो गई हैं और हाल ही में उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी भी हुई थी। हालांकि इस बीच भी दीपिका हौसला बनाए हुए है। 11 दिन अस्पताल में रहने के बाद दीपिका बीते दिनों ही घर लौटीं। घर आने के बाद पहले एक्ट्रेस अपने पति शोएब और अपने बेटे रूहान का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं।
दीपिका और शोएब का बेटा रूहान 2 साल का हो गया है। इस खास मौके पर दीपिका ने अपने लाडले के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपना सबसे मजबूत बच्चा बताती नजर आईं।
बेटे के बर्थडे पर दीपिका का खास पोस्ट
दीपिका ने रूहान संग जो वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, उसमें दोनों को जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो बेहद ही प्यार है, जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
वीडियो शेयर कर दीपिका ने कैप्शन में लिखा, "दिन खत्म होने से पहले... मेरे मजबूत बच्चे को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं… मेरी हर दुआ तेरे लिए मेरे बच्चे… अल्लाह हमेशा खुश रखे, हमेशा सलामत रखे। मम्मा तुमसे प्यार करती है और मेरा रुहान मम्मा की जान है।"
Advertisement
पति शोएब पर लुटाया था प्यार
रूहान का बर्थडे 21 जून को था। वहीं इससे एक दिन पहले यानी 20 जून को दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम का जन्मदिन भी मनाया था। तब अपने पति पर प्यार लुटाते हुए एक्ट्रेस ने एक स्पेशल नोट लिखा था। इसमें एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे मुश्किल दौर में शोएब हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़े रहे और क पल के लिए भी उनका हाथ नहीं छोड़ा।
जब दीपिका के कैंसर का सुन रोए थे शोएब
इससे पहले सर्जरी के बाद घर लौटने पर दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया था कि जब पहली बार उन्हें कैंसर का पता चला था तो वो और शोएब काफी रोए थे। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे आज भी वो दिन याद है और हमेशा रहेगा, कोकिलाबेन अस्पताल का वो कॉरिडोर याद रहेगा। वो एक पल था जब उस कॉरिडोर में खड़े होकर, हम टूट गए थे। शोएब भी रोने लगे थे। मैं शोएब को गले लगाकर खूब रोई। शोएब ने मुझे कसकर गले लगाकर हिम्मत दी कि फिक्र नहीं करो तुम ठीक हो जाओगी, जबकि वो खुद रो रहे थे। वो बहुत कम रोते हैं।
Advertisement
बच्चे की तरह ख्याल रखा, पैर तक दबाए
दीपिका ने यह भी बताया कि कैसे इस दौरान पति शोएब ने बच्चे की तरह उनका ख्याल रखा, दवाइयों और खाने तक। शोएब उनके पैर तक दबाते थे। एक पल के लिए भी उन्हें अकेला नहीं छोड़ा।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 12:50 IST