Advertisement

अपडेटेड 22 June 2025 at 09:54 IST

AC और खरार्टे से शुरू हुआ 'पंगा'? पति रॉकी पर हुक्म चलाती दिखीं हिना खान... Pati Patni Aur Panga का मजेदार प्रोमो रिलीज

रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें हिना खान पति रॉकी पर हुक्म चलाती नजर आईं। मजेदार प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
 Pati Patni Aur Panga
Pati Patni Aur Panga | Image: Instagram

Hina Khan-Rocky Jaiswal in Pati Patni Aur Panga: पति-पत्नी के रिश्ते को रियलिटी चेक देने के लिए छोटे पर्दे पर एक नया शो आ रहा है। कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाले इस शो का नाम 'पति-पत्नी और पंगा' है। इमोशंस, रोमांस और ड्रामे से भरपूर इस रोलकोस्टर शो में न्यूली मैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल के बीच का 'पंगा' देखने को मिलेगा।

रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' की पहली झलक बीते दिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई। सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र क्या है। जारी किए गए प्रोमो में हिना और रॉकी की हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र 'जो तुम बोलो बेबी' है। फिलहाल टीवी पर शो के ऑन एयर होने की डेट सामने नहीं आई है। हालांकि, प्रोमो देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है।

प्रोमो में हिना के इशारों पर नाचते दिखे रॉकी

'पति-पत्नी और पंगा' के शेयर किए गए मजेदार प्रोमो में हिना अपने पति रॉकी पर हुक्म चलाती नजर आ रही हैं। बेडरूम में हिना 'पतिदेव' से अपनी फरफाइशें बताती हैं जिसके जवाब में रॉकी सिर्फ हांमी भरते दिखते हैं। प्रोमो की शुरुआत में हिना रॉकी से कहती हैं पार्टी में कितना मजा आया न? अगली बार हम पार्टी में खन्नास को भी इनवाइट करेंगे। इसके जवाब में रॉकी कहते हैं जो तुम बोलो बेबी। फिर हिना कहती हैं कि कल मुझे शॉपिंग के लिए ड्रॉप कर देना, जवाब आता है जो तुम बोलो बेबी। हिना बताती हैं कि बिजली का बिल भी भरना है जिस पर रॉकी कहते हैं जो तुम बोलो बेबी। सोते वक्त हिना कहती हैं कि खर्राटे मत लेना, इसका जवाब भी होता है जो तुम बोलो बेबी। 

सिर्फ यही नहीं, हिना बेडरूम में एसी का टेंपरेचर 16 पर कर देती हैं, इस बात पर बिना किसी बहस के रॉकी चुपचाप विंटर वियर पहनकर सोने चले जाते हैं। इस इंटरेस्टिंग प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हिना-रॉकी की हैप्पी लाइफ का बस एक ही है मंत्र- ’जो तुम बोलो बेबी।'

शो में दिखेगा इश्क और क्लेश

असल जिंदगी के पॉपुलर कपल को सुर्खियों में लाने वाले कलर्स टीवी का मजेदार, चैलेंजिग शो आपसी रिश्तों को परखेगा। इस शो से मजेदार झगड़े, यूनिक सरनेम और छिटपुट सी बातों पर बहस जैसी कई सारी उम्मीदें कर सकते हैं। इस शो में देखने को मिलेगा कि रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव को कपल्स कैसे संभाल सकते हैं।

अपकमिंग शो 'पति-पत्नी और पंगा' टीवी पर कलर्स के अलावा ओटीटी पर भी टेलीकास्ट होगा। इसे जियो+हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। अभी शो के प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। शो को बॉलीवुड डिवा सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रही हैं।

असल जिंदगी के ये पॉपुलर कपल्स आएंगे नजर

शो में हिना खान-रॉकी जयसवाल के अलावा अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी,सुदेश लहरी-ममता लहरी, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता फोगाट-पवन कुमार जैसी पसंदीदा जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की लौटी उम्मीद, डेढ़ साल बाद बढ़े बाल; एक्ट्रेस बोलीं- बता नहीं सकती कितना...

पब्लिश्ड 22 June 2025 at 09:54 IST