अपडेटेड 24 March 2025 at 07:31 IST

TMKOC: बैन हो गया था जेठालाल का ये आइकॉनिक डायलॉग, आज भी बनते हैं Memes, दिलीप जोशी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Dilip Joshi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कई डायलॉग आज भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। दिलीप जोशी ने खुलासा किया है कि कैसे एक लाइन को बैन कर दिया गया था।

Follow : Google News Icon  
Dilip Joshi in TMKOC
Dilip Joshi in TMKOC | Image: instagram

Dilip Joshi in TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 15 सालों बाद भी दर्शकों का फेवरेट टीवी शो बना हुआ है। शो का हर किरदार काफी यूनिक है जिनकी कॉमिक टाइमिंग लोगों को काफी लुभाती है। शो के कई ऐसे डायलॉग हैं जो इतने सालों में आइकॉनिक बन चुके हैं। उन्हीं में से एक लाइन थी- “ए पागल औरत” जो जेठालाल (दिलीप जोशी) अपनी पत्नी दया (दिशा वकानी) से गुस्से में कहता है।

दिलीप जोशी हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए थे जहां उन्होंने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका वायरल डायलॉग “ए पागल औरत” कभी स्क्रिप्ट का हिस्सा था ही नहीं। 

TMKOC के इस डायलॉग पर लग गया था बैन

फैंस को TMKOC में जेठालाल और दया की केमिस्ट्री काफी पसंद आती थी, खासतौर पर जब दोनों भिड़ते थे। जेठा ने शो में एक बार गुस्से में दया को “ए पागल औरत” बोल दिया था जो आज भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। इस छोटी सी लाइन पर कई मजेदार मीम्स भी बन चुके हैं। हालांकि, जेठा का रोल निभाने वाले दिलीप ने खुलासा किया है कि कैसे ये लाइन शो से हटा दी गई थी। 

“ए पागल औरत” डायलॉग पर भड़कीं महिलाएं

पॉडकास्ट में दिलीप जोशी मे कहा- "ये जो 'पागल औरत' वाला था, वो मैंने इम्प्रोवाइज किया।" हालांकि, एक्टर ने बताया कि कैसे एक महिला अधिकार ग्रुप ने इस डायलॉग पर आपत्ति जताते हुए इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक करार दिया था। जब विवाद बढ़ता चला गया तो TMKOC के मेकर्स ने शो से इस लाइन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया। 

Advertisement

दिलीप ने खुलासा किया कि इस लाइन पर जमकर बवाल हुआ था और यहां तक कि एक तरह का महिला मुक्ति आंदोलन भी शुरू हो गया। उनके मुताबिक, "बाद में, उसमें कुछ महिलाओं की मुक्ति या कोई आंदोलन था, मुझे बताया गया कि 'आगे से, आप यह नहीं बोलेंगे'।" 

ये भी पढ़ेंः 'गद्दार नजर वो...' एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा का कमेंट, शिवसेना का फूटा गुस्सा, स्टूडियो में तोड़फोड़, गिरफ्तारी की उठी मांग

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 07:31 IST