अपडेटेड 24 March 2025 at 07:32 IST
'गद्दार नजर वो आए...'एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा का कमेंट, शिवसेना का फूटा गुस्सा, स्टूडियो में तोड़फोड़; गिरफ्तारी की मांग
Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने हालिया शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। उनके कमेंट की जमकर आलोचना की जा रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर कंट्रोवर्सी में आ गए जब उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) पर तंज कसा। उनके कमेंट की जमकर आलोचना की जा रही है। शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने उनके खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। कॉमेडियन की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
कुणाल कामरा के शो से एक छोटी सी क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसपर ये सारा बवाल मचा हुआ है। कॉमेडियन ने बॉलीवुड सॉन्ग ‘दिल तो पागल है’ की ट्यून में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर कुछ लाइन्स बोलीं जिसमें वो साफ-साफ एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं।
एकनाथ शिंदे पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी
कुणाल कामरा के कमेंट पर शिवसेना का गुस्सा फूट पड़ा है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ भी की, जहां कुणाल कामरा परफॉर्म कर रहे थे। यह शो उसी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था, जहां समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शूट किया गया। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कॉमेडियन द्वारा की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और कहा, “कुणाल कामरा की परवरिश बेहद खराब लगती है, उन्हें एयरलाइंस में बैन कर दिया गया है, वे गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते हैं। पुलिस को ऐसे आदतन अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।”
शिवसेना ने कुणाल कामरा के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है और अपनी शिकायत में संजय राउत, राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे को भी आरोपी के रूप में पहचाना। उन पर ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिष्ठा, छवि और सद्भावना को खराब करने के लिए एक पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश और एक पेड कैंपेन में कथित रूप से शामिल होने’ का आरोप लगाया गया है।
Advertisement
कुणाल कामरा के किस कमेंट पर बरपा हंगामा?
कुणाल कामरा ने 23 मार्च को अपने एक्स अकाउंट पर अपने शो से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाते नजर आए। उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ तक करार दिया और कहा- “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। हाय!” वो शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट बंटने की घटना के बारे में बात कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः करण-तेजस्वी की शादी के मेन्यू के क्या क्या होगा खास? एक्टर ने कहा- मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं, इसलिए…
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 06:48 IST