अपडेटेड 25 July 2025 at 12:02 IST
Coldplay Concert के अफेयर कांड पर सुगंधा मिश्रा का कॉमेडी डिबेट, VIDEO देख पब्लिक का हंस-हंसकर बुरा हाल
सुगंधा मिश्रा का कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में अफेयर करते पकड़े गए सीईओ और एचआर मामले पर मजेदार डिबेट वायरल हो रहा है। इसे देख आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sugandha Mishra: सुगंधा मिश्रा सिंगिंग, एक्टिंग के साथ-साथ अपनी कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल वो करियर ब्रेक पर हैं और फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रही हैं। मां बनने के बाद उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है। लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी कॉमेडी भरी वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखन के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में एस्ट्रोनॉमर सीईओ एंडी बायरन और एचआर चीफ क्रिस्टिन काबोट कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में अफेयर करते हुए पकड़े गए थे। दोनों का ये मोमेंट अचानक बड़ी स्क्रीन पर शो हुआ। इसके बाद से ये मामला उनका पीछा छोड़ता नजर नहीं आ रहा है।
सुगंधा मिश्रा के डिबेट में मजेदार चर्चा
अब सुगंधा मिश्रा का इसी मामले पर एक मजेदार वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सुगंधा अपने अंदाज में इस मामले को प्रेजेंट कर रही हैं। इसमें वो तीन और कैरेक्टर प्ले कर रही हैं जिसमें से एक कंगना रनौत, दूसरा उदित नारायण और तीसरा ऊषा उत्थुप का है।
लोग वीडियो को खूब कर रहे पसंद
वीडियो में सभी कैरेक्टर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट वाले मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसमें उनका हर अवतार जब-जब अपनी राय रखता है तब-तब लोग पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो रहे हैं। कुल मिलाकर ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इन चारों अवतार को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर वीडियो में सुंगधा की शानदार कॉमिक टाइमिंग की भी तारीफ कर रहे हैं।
Advertisement
बता दें कि इस वक्त सुगंधा मिश्रा के टीवी एंकर वाली फनी रील्स को काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी रील देखने के बाद लोग हंसने और तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं।
छोटे-बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं सुगंधा
सुगंधा संतोष मिश्रा छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं। वो बैकग्राउंड सिंगर, एक्ट्रेस, टीवी प्रजेंटर और कॉमेडी एक्टर के अलावा कमाल की रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं। लेकिन'द कपिल शर्मा' शो में अपनी कॉमेडी से उन्होंने लोगों को दीवाना बना दिया।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 12:02 IST