अपडेटेड 10 November 2024 at 16:08 IST

Shaktimaan: 2 दशक बाद लौट रहा बचपन! शक्तिमान की हो रही वापसी, Mukesh Khanna ने शेयर किया टीजर

Shaktimaan 90 के दशक के बच्चों का सबसे पसंदीदा शो रहा है। सालों बाद अब यह शो एक बार फिर से वापस आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Shaktimaan is coming back
वापस आ रहा है 'शक्तिमान' | Image: soial media

Shaktimaan is coming back: हर बच्चे का अपना कोई न कोई सुपरहीरो (Superhero) होता है, लेकिन अगर भारत की बात हो तो, यहां के बच्चों का सुपरहीरो कोई बैटमैन (Batman) या स्पाइडरमैन (Spiderman) नहीं बल्कि 'शक्तिमान' (Shaktimaan) हैं। दरअसल, यह 90 के दशक का सबसे पॉपुलर शो था, जो 19 साल बाद फिर से वापस आ रहा है। जिसकी जानकारी शो के हीरो यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने खुद शेयर की है। जिसके बाद से 'शक्तिमान' के फैन एक बार फिर से अपने सुपरहीरो को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।

एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna News) जो कि 'शक्तिमान' (Shaktimaan) के नाम से भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपने शो की वापसी की घोषणा करते हुए पहला पोस्टर और टीजर भी जारी किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब उनके लौटने का समय आ गया है।

'अब उनके लौटने का समय आ गया है...'

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर 'शक्तिमान' का पहला पोस्टर और टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अब उनके लौटने का समय आ गया है... हमारे पहले इंडियन सुपर टीचर-सुपर हीरो... हां! जैसा कि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है... उनके लौटने का समय आ गया है... वह एक संदेश लेकर लौट रहे हैं। वह एक शिक्षा लेकर लौट रहे हैं। आज की पीढ़ी के लिए। उनका स्वागत करें। दोनों हाथों से !!!!! अभी देखें टीजर केवल भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर।'

Shaktimaan की वापसी से फैंस में दिखी एक्साइटमेंट

जैसे ही एक्टर का ये पोस्ट सामने आया वैसे ही फैंस में उत्साह भर गया और उनकी एक्साइटमेंट कमेंट बॉक्स में साफ-साफ देखने को मिल रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है, कि ये कब से और किस चैनल पर लोगों के बीच टेलीकास्ट होगा।

Advertisement

Shaktimaan के 400 से ज्यादा एपिसोड्स हुए थे टेलीकास्ट

आपको बता दें कि मुकेश खन्ना के बहुप्रतीक्षित शो 'शक्तिमान' (Shaktimaan Kab Se Kab Tak Telecast Hua Tha) के साल 1997 से लेकर 2005 के बीच लगभग 400 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे। उस समय यह शो दूरदर्शन नेशनल पर प्रसारित होता था। अब देखना यह है कि अब का शक्तिमान (Shaktimaan) कब और कहां टेलिकास्ट होगा। उम्मीद है कि जल्द ही एक्टर इस बात का भी खुलासा करेंगे। 

यह भी पढ़ें… Dil-Luminati Tour के बीच Diljit Dosanjh ने बदला लुक, भारत से बाहर जाते ही बने... VIDEO

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 10 November 2024 at 15:56 IST