अपडेटेड 10 September 2025 at 17:51 IST
गैंगस्टर सलमान लाला पर वीडियो बनाकर बुरे फंसे एजाज खान, इंदौर में केस दर्ज, आखिर ऐसा क्या कह दिया था?
Ajaz Khan: 'बिग बॉस' फेम एजाज खान ने कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद उनके खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक केस दर्ज किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read
Ajaz Khan: ‘बिग बॉस’ फेम एजाज खान ने कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एजाज के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक केस दर्ज किया है।
सलमान लाला की कुछ दिन पहले तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि वो अपने भाई शादाब को सागर जेल से लेने के बाद इंदौर लौट रहा था जब पुलिस ने उसे घेर लिया। सलमान लाला भागते हुए सीहोर जिले के एक तालाब में कूद गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई थी।
एजाज खान ने सलमान लाला पर डाला वीडियो
सलमान लाला के परिवार ने पुलिस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। ऐसा ही कुछ इशारा एक्टर एजाज खान ने भी किया है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा- ‘ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान लाला तालाब में डूबकर मर गया। जबकि मुझे लगता है कि वो बहुत बड़ा तैराक था और समंदर में तैरने वाले तालाब में डूबकर नहीं मरते। और गैंगस्टर था वो, ठीक है। मैं उसे जानता तो नहीं हूं’।
एजाज खान ने आगे जो कहा, वो अब खूब कंट्रोवर्सी में छाया हुआ है। एक्टर ने साफ सीधे शब्दों में कहा कि ‘सलमान लाला का गुनाह ये नहीं था कि वो बहुत बड़ा गैंगस्टर था, बल्कि उसका गुनाह ये है कि वो मुसलमान था इसलिए उसे इस तरह से मार दिया गया’।
Advertisement
एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज
जैसे ही एजाज का ये वीडियो सामने आया, इंदौर निवासी इरशाद खान ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच से कर दी। उसका कहना है कि ‘इस बयान से ना केवल गैंगस्टर के समर्थकों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मुस्लिम समुदाय को अन्य समुदायों के खिलाफ भड़काने की भी कोशिश की जा रही है’। अब इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक्टर के खिलाफ ‘समाज में अशांति फैलाने’ के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए ये भी बताया कि सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उससे जुड़े 35 अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी चल रही है। किसी भी तरह के भ्रामक और आपत्तिजनक कंटेंट को हटाया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 September 2025 at 17:51 IST