अपडेटेड 3 January 2026 at 19:58 IST

Bigg Boss Tamil 9 के टास्क में धक्का-मुक्की के बाद कंटेस्टेंट को आया पैनिक अटैक, मेकर्स पर भड़के दर्शक

Bigg Boss Tamil 9: बिग बॉस तमिल सीजन 9 का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैंड्रा को टास्क को दौरान पैनिक अटैक आ गया है। इसके बाद मेकर्स पर दर्शक भड़क रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss Tamil 9
Bigg Boss Tamil 9 | Image: Instagram

Bigg Boss Tamil 9: बिग बॉस तमिल सीजन 9 में एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट सैंड्रा एमी प्राजिन की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद हड़कंप मच गया। टास्क के बीच उन्हें पैनिक अटैक आ गया, जिसके बाद घर के अंदर और बाहर दोनों जगह चिंता का माहौल देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने शो के मेकर्स और चैनल की जमकर आलोचना शुरू कर दी है। इस वक्त का वीडियो भी सामने आया है।

धक्का-मुक्की के बीच बिगड़ी तबीयत

बिग बॉस तमिल 9 में टास्क घरवालों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को एक छोटी सी कार के अंदर ज्यादा से ज्यादा समय तक टिके रहना था। इसी दौरान कंटेस्टेंट पार्वती उर्फ वीजे पारू और कमरुद्दीन ने सैंड्रा एमी प्राजिन को जबरदस्ती धक्का दे दिया। सैंड्रा ने मना किया, लेकिन फिर भी उन्हें कार से बाहर निकालने की कोशिश की गई, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। तेजी से धक्का लगने के बाद सैंड्रा एमी प्राजिन को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और कुछ ही पलों में उन्हें पैनिक अटैक आ गया। उनकी हालत देखकर घर के बाकी के सदस्य भी घबरा गए। वह कार से बाहर गिर पड़ीं, जिसके बाद सबरी नाथन और विनोद कुमार तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आए। हालांकि, इस दौरान मेकर्स की ओर से किसी तरह की तत्काल मेडिकल इंटरवेंशन न होने पर सवाल उठाए गए हैं।

मेकर्स का फैसला

जब सैंड्रा की हालत कुछ बेहतर हुई तो उन्होंने खुद मेकर्स से घर वापस भेजने की अपील की। कंटेस्टेंट की हेल्थ को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर भेजने का फैसला लिया है। बाहर जाने के बाद अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर मेकर्स को किया गया ट्रोल

इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने शो के मेकर्स, स्टार विजय चैनल और शो के होस्ट विजय सेतुपति को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दर्शकों का कहना है कि एंटरटेनमेंट के नाम पर कंटेस्टेंट्स की सेहत के साथ समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नागिन 7' में होने वाला है सबसे खतरनाक ट्विस्ट, प्रोमो ने उड़ाए होश

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 19:58 IST