अपडेटेड 4 January 2026 at 23:05 IST

‘हनीमून पर जा रहा था…’; ‘बिग बॉस’ फेम Jay Dudhane हुए एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, सामने आया पहला रिएक्शन

Jay Dudhane Arrested: ‘बिग बॉस मराठी 3’ के रनर-अप रहे जय दुधाने को ठाणे पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर 4.61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

Follow : Google News Icon  
Jay Dudhane Arrested
Jay Dudhane Arrested | Image: ANI, @jaydudhaneofficial/instagram

Jay Dudhane Arrested: ‘बिग बॉस मराठी 3’ के रनर-अप रहे जय दुधाने को ठाणे पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर 4.61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। सामने आई जानकारी की माने तो, जय दुधाने पर आरोप है कि उन्होंने एक बिजनेस डील में गलत तरीके से पैसे हड़पे। 

अब गिरफ्तारी के बाद जय दुधाने का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है जिसमें वो अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते दिखे। उन्होंने कहा कि वो हनीमून पर जाने वाले थे। उनकी 10 दिन पहले ही शादी हुई है।

‘बिग बॉस मराठी 3’ फेम जय दुधाने हुए गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम इस केस की जांच कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये फ्रॉड केस लंबे समय से चल रहा था जिसपर अब जाकर एक्शन लिया गया है। अब जय से पूछताछ के बाद ही आगे की कानूनी प्रक्रिया तय होगी। दूसरी ओर, जांच एजेंसियों का कहना है कि इस मामले में जय के खिलाफ कई दस्तावेज और सबूत मिले हैं। 

जय दुधाने का गिरफ्तारी के बाद आया पहला रिएक्शन

समाचार एजेंसी एएनआई ने अब गिरफ्तारी के बाद जय दुधाने का पहला रिएक्शन साझा किया है। एक्टर-मॉडल ने बताया कि “मैं हनीमून पर जाने वाला था। मेरा भाई, मेरी पत्नी और मेरे भाई की पत्नी, हम चारों विदेश जा रहे थे। मुझे ये भी नहीं पता था कि मेरे नाम पर गिरफ्तारी वारंट या एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी किया गया है”। 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- “पुलिस ने मुझे बताया कि मैं देश नहीं छोड़ सकता, तो मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा हूं। मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन कई बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैं अपने लेवल पर हर बात का सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे न्याय पर पूरा भरोसा है। यह मामला पूरी तरह से झूठा है”।

ये भी पढ़ेंः Border 2: 40 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर बनी थी ‘बॉर्डर’, अब 28 साल बाद आ रहा सीक्वल तोड़ पाएगा रिकॉर्ड? जेपी दत्ता की बेटी ने किया रिएक्ट

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 23:05 IST