अपडेटेड 22 October 2025 at 10:49 IST

39 साल की पवित्रा पुनिया जल्द बनेंगी दुल्हनिया, समुद्र किनारे बॉयफ्रेंड संग की सगाई, खूबसूरत तस्वीरें वायरल

Pavitra Punia Engaged: टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की पूर्व कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया ने सगाई कर ली है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।

Follow : Google News Icon  
Pavitra Punia Engaged
Pavitra Punia Engaged | Image: instagram

Pavitra Punia Engaged: टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की पूर्व कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को आखिरकार उनका हमसफर मिल गया है। एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। उनका पार्टनर कौन है, ये तो पवित्रा ने नहीं बताया लेकिन फैंस इस 'मिस्ट्री मैन' NS के बारे में जानने के लिए काफी बेताब हो उठे हैं।

पवित्रा पुनिया काफी समय से अमेरिका के किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं जिसका खुलासा खुद उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में किया था। अब आखिरकार एक्ट्रेस ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते में आगे बढ़ चुकी हैं। कपल ने सगाई कर ली है और जल्द शादी करने वाले हैं।

पवित्रा पुनिया ने 'मिस्ट्री मैन' से की सगाई

39 साल की पवित्रा पुनिया ने बुधवार को सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने ड्रीमी प्रपोजल और इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। उन्होंने अपने मंगेतर का चेहरा या नाम तो रिवील नहीं किया लेकिन समुद्र किनारे कपल की ये तस्वीरें फैंस के बीच काफी वायरल हो रही हैं।

अपने इस खास दिन पर पवित्रा ने रेड कलर की बॉडीकोन ड्रेस पहनी थी जबकि उनके मंगेतर वाइट शर्ट और ब्लैक शर्ट में नजर आए। एक फोटो में उनके मंगेतर को घुटनों के बल बैठकर पवित्रा पुनिया को शादी के लिए प्रपोज करते हुए देखा जा सकता है। बाकी की तस्वीरों में कपल बड़े ही प्यार से एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहा है।

Advertisement

जल्द ही मिसेज बनने वाली हैं पवित्रा पुनिया

पवित्रा पुनिया ने अपने प्यार भरे प्रपोजल की झलक सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘लॉक इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया है। पवित्रा पुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली हैं। NS’, एक्ट्रेस ने इस साल दिवाली का त्योहार भी अपने मंगेतर और उनके परिवारवालों संग मनाया था।

ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह या दीपिका पादुकोण…. किस पर गई है बेटी दुआ? कपल के बचपन की फोटोज देख खुद करें फैसला

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 October 2025 at 10:49 IST