अपडेटेड 8 December 2025 at 09:12 IST
Bigg Boss 19: 'फिनाले में ताली बजाएगी मेरे लिए...', जब गौरव खन्ना ने डंके की चोट पर फरहाना से कही थी ये बात, अब सच साबित हुई
Bigg Boss 19: लगभग तीन महीने के बाद 'बिग बॉस 19' को अपना विनर मिल चुका है। गौरव खन्ना ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया है। शो जीतते ही उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Gaurav Khanna: 'फिनाले में खड़े होकर ताली बजाएगी मेरे लिए... तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी...' ये बात गौरव खन्ना ने चीखते-चिल्लाते हुए एक टास्क में फरहाना भट्ट से कही थी, जो बीती रात सच भी साबित हुई। GK ने फरहाना भट्ट को मात देते हुए 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी अपने नाम की।
टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना रविवार को 'बिग बॉस 19' के विजेता बने। इसके साथ उन्हें 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। शो खत्म हो चुका है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो कि कैपटेंसी टास्क के दौरान का है।
जब गौरव खन्ना का टूटा सब्र का बांध
इसमें तान्या शहबाज से कहती हैं कि ‘तूने जीके के साथ गलत किया।’ फिर वो और फरहाना भट्ट टहलते हुए कहती हैं कि ‘जीके क्या करेगा? जीके क्या करेगा?’ बार-बार पेशेंस लेवल टेस्ट होने पर आखिरकार गौरव का गुस्सा फूट पड़ता है और वो एक सीधा सा जवाब देते हुए कहते हैं, 'वो जितनी ताली बजाएं… मैं इस शो में रहूंगा और जीके यहीं रहेगा और तू भी देखेगी।' इस पर फरहाना, तान्या और नीलम उनकी बातों पर हंसते हैं।
तू फिनाले में मेरे लिए ताली बजाएगी- गौरव
इसी बीच फरहाना ने तंज कसते हुए कहा था कि 'कौन हो आप?' जवाब देते हुए गौरव ने कहा था, 'पावर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा।' फरहाना ने फिर से उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, 'टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया है?' इस पर गौरव ने रुंधे गले के साथ चीखते हुए कहा था, 'मैं हूं सुपरस्टार टीवी का... यहां का सुपरस्टार... तू देखेगी। फिनाले में खड़े होकर ताली बजाएगी मेरे लिए। देखना, तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी।'
Advertisement
बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना
लगभग साढ़े तीन महीनों तक बिग बॉस के घर में साफ-सुथरा और शानदार खेल दिखाने के बाद गौरव खन्ना ने 7 दिसंबर 2025 को 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी को अपने नाम किया। जब सलमान खान ने अपने अंदाज में गौरव का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया, तब फरहाना ने ताली बजाकर और गले लगकर उन्हें जीत की बधाई दी। बता दें कि फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर अप रहीं।
GK ये करेगा- ट्रॉफी जीतने के बाद बोले एक्टर
गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का विनर बनने के बाद इशारों-इशारों में जवाब देते हुए कहा, 'कौन पूछ रहा था जीके क्या करेगा। ट्रॉफी दिखाते हुए उन्होंने कहा जीके ये करेगा।'
Advertisement
'फैंस के बिना जीत मुमकिन नहीं थी'
एक्टर ने अपनी ‘बिग बॉस’ जर्नी को अपने फैंस को समर्पित किया और कहा कि उनके बिना ये मुमकिन नहीं था। ये एक आम इंसान की जीत है। मेरा विश्वास है कि अच्छाई और सच्चाई की हमेशा जीत होती है और बिग बॉस जैसे शो में मैं यही साबित करना चाहता था। मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज इस मुकाम पर हूं। मैं मानता हूं कि मैं दर्शकों से जुड़ा हुआ हूं और इसीलिए मैंने ये शो जीता।'
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 09:08 IST