अपडेटेड 8 December 2025 at 07:57 IST

Bigg Boss 19: 'ट्रॉफी उन्होंने जीती लेकिन मैंने...', शो के विनर बने गौरव खन्ना, तो फरहाना भट्ट ने यूं किया रिएक्ट

'बिग बॉस 19' ग्रैंड फिनाले के बाद फरहाना भट्ट पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने ट्रॉफी जीतने से चूक जाने पर बात की। साथ ही गौरव खन्ना के विनर बनने पर भी रिएक्ट किया।

Follow : Google News Icon  
Farrhana Bhatt
Farrhana Bhatt | Image: x

Farrhana Bhatt: टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की फर्स्ट रनर अप फरहाना भट्ट भले ही ट्रॉफी नहीं जीत सकीं, लेकिन अपनी 'दबंग' पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। फैंस की तरफ से मिले बेशुमार प्यार से 'पीस एक्टिविस्ट' गदगद हैं। ग्रैंड फिनाले के बाद मीडिया से रूबरू हुईं फरहाना ने अपनी जर्नी पर बात की और कहा कि कभी भी उनकी नजर ट्रॉफी पर नहीं रही।

फरहाना भट्ट ने घर के बाहर लोगों से मिल रहे प्यार पर कहा, 'मुझे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। मेरी मां ने बताया कि बहुत लोग तुम्हारे फैन हो चुके हैं। ट्रॉफी पर मेरी नजर कभी नहीं थी। मेरा मकसद सिर्फ यही था कि लोगों के दिल जीतूं और उनके दिलों में अपना घर करूं। तो मेरा वो मकसद पूरा हो चुका है, फिर चाहे ट्रॉफी मिले, न मिले।'

ट्रॉफी उन्हें मिली, दिल मैंने जीते- फरहाना

उन्होंने आगे कहा, 'ट्रॉफी उन्हें मिली और मैंने लोगों के दिल जीते। उस घर में जब रहते हैं तो चीजों को रजिस्टर होने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन कहीं न कहीं मुझे मालूम था कि थोड़ा आगे तक तो जाऊंगी, टॉप 2 तक तो मैं पहुंच जाऊंगी। हार और जीत तो फिर ऑडियंस के हाथ में है।'

दूसरी प्रबल दावेदार रहीं फरहाना भट्ट

फरहाना भट्ट फिल्म एक्ट्रेस हैं, जिन्हें लैला मजनू (2018) में जस्मीत के किरदार से पहचान मिली। उन्होंने नोटबुक जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपना हाथ आजमाया। इसके अलावा वो एक गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। वो पांच बार नेशनल ताइक्वांडो मेडलिस्ट रह चुकी हैं। 'बिग बॉस हाउस' में एंट्री के बाद उनकी फैन फॉलोइंग की फहरिस्त बढ़ती चली गई। पूरे सीजन में उन्होंने अपने दमदार किरदार और बुलंद आवाज से लोगों का दिल जीत लिया।

Advertisement

'बिग बॉस 19' के विनर बने गौरव खन्ना

बता दें कि बीती रात, 7 दिसंबर 2025 को गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस 19' का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फरहाना भट्ट को हराकर ये जीत हासिल की। ट्रॉफी के साथ एक्टर को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली।

यह भी पढ़ें: ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में पहुंची Dhurandhar? डे 3 पर तोड़ा बॉक्स ऑफिस मीटर, War 2 को चटाई धूल
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 December 2025 at 07:57 IST