अपडेटेड 16 September 2025 at 14:01 IST

Bigg Boss 19: चौथे हफ्ते के नॉमिनेशन में टूटी दोस्तियां, 5 कंटेस्टेंट्स पर लटक रही बेघर होने की तलवार

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के चौथे हफ्ते में नॉमिनेशन टास्क में कई लोगों के असली चेहरे सामने आए। इस 5 कंटेस्टेंट पर अटकी बेघर होने की तलवार।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 | Image: Instagram

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में चौथा हफ्ता शुरू हो गया है। शुरुआत में ही वाइल्ड कार्ड एंट्री को मिलाकर कुल 17 कंटेस्टेंट्स ने घर में कदम रखा था। इनमें से नगमा मिराजकर और नटालिया का सफर अब खत्म हो चुका है। इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क हो गया है। इस दौरान घरवालों के रिश्तों के असली चेहरे भी सामने आ गए हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स को बचाने के चक्कर में कई दोस्तियों पर सवाल भी उठ गए हैं। इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स पर बेघर होने की तलवार लटक रही है। आइए जानते हैं कि इस बार बेघर होने के लिए कौन-कौन है नॉमिनेट?

नॉमिनेशन टास्क में असली चेहरे आए सामने

इस हफ्ते बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को मौका दिया कि वे अपने दो साथी घरवालों को बचा सकते हैं। फिर क्या था, अमाल ने नीलम और जीशान को बचाया, जबकि अश्नूर ने गौरव और तान्या को बचाया। अभिषेक ने अश्नूर और आवेज का नाम लिया और बसीर ने नीलम और जीशान को बचाया। वहीं, जीशान ने तान्या और शाहबाज को सेव किया और तान्या ने नीलम और जीशान को बचा लिया।

बसीर और अभिषेक का टूटा दिल

इस पूरे नॉमिनेशन टास्क में हैरानी की बात यह है कि किसी भी कंटेस्टेंट ने बसीर अली और अभिषेक बजाज को नहीं बचाया। इससे घर में दोस्ती और रिश्तों की हकीकल भी सामने आ गई है। खासकर सोशल मीडिया पर फैंस अभिषेक की दोस्त अश्नूर को ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग तो सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को दोहरी चाल कह रहे हैं।

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बजाज को घर में धक्का-मुक्की की वजह से पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। हालांकि इसका खुलासा आने वाले आज के एपिसोड में हो जाएगा। इस हफ्ते जो पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं उनमें अश्नूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे शामिल हैं। खबरों के अनुसार नेहल और प्रणित के घर से बाहर होने के सबसे ज्यादा चांसेस हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Home Remedies For Burn Scars: शरीर पर जले के निशान से पाना है छुटकारा?
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 14:01 IST