अपडेटेड 10 December 2025 at 17:18 IST

क्या सच में तान्या मित्तल करती थीं काला जादू? 'बिग बॉस 19' में लगे आरोपों पर दिया जवाब

'बिग बॉस 19' की तान्या मित्तल पर घर में काला जादू करने के आरोप लगे थे। अब फिनाले के बाद बाहर आकर उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Follow : Google News Icon  
Tanya Mittal
Tanya Mittal | Image: X

'बिग बॉस 19' का सफर गौरव खन्ना के विनर बनने के साथ खत्म हो चुका है, लेकिन शो के फाइनलिस्ट तान्या मित्तल अभी भी चर्चा में बनी हुई हैं। शो खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया। इसी पर तान्या ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी है। दरअसल उनपर बसीर अली ने काला जादू करने के आरोप लगाए थे। इसी पर उन्होंने बाहर आकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

क्या है ‘काला जादू’ वाला विवाद

'बिग बॉस 19 से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तान्या मित्तल को बसीर अली की तस्वीर पर हाथ फेरते और कुछ बड़बड़ाते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया कि तान्या बसीर पर काला जादू कर रही थीं। बसीर ने भी इस क्लिप पर रिएक्ट करते हुए बताया कि जब वह पीछे से वहां पहुंचे, तो तान्या घबरा गई थीं। जब उन्होंने पूछा कि वह क्या कर रही थीं, तो तान्या ने कहा कि वह बस तस्वीर देख रही थीं और उन्हें फोटो में अच्छे लग रहे थे।

तान्या ने लगाया विवाद पर ब्रेक

शो से बाहर आने के बाद तान्या ने इस पूरे मामले को समझा। इसके बाद जब उनसे भी काले जादू करने के लगे आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने भी अपना पक्ष साफ किया। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि काला जादू कोई दो हफ्ते की चीज नहीं होती कि बस थोड़ा असर करके खत्म हो जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्होंने सच में काला जादू किया होता और वह सफल भी होता, तो बसीर पर उसका असर बाहर आने के बाद भी दिखाई देता।

काले जादू के बारे में क्या बोली तान्या?

तान्या मित्तल ने काले जादू के बारे में ही बात करते हुए कहा कि यह पूरा एक प्रॉसेस होता है। ऐसा नहीं कि तस्वीर छूकर जादू कर दिया और खत्म हो गया हो। अगर वह काला जादू करती भी तो इतना बड़ा करतीं कि बसीर आखिरी सांस तक तान्या-तान्या ही बोलते रहते। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भोपाल थिएटर में चल रहा था Dhurandhar का शो, लोगों में शुरू हो गई हाथापाई

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 17:18 IST