अपडेटेड 10 December 2025 at 14:48 IST
भोपाल के थिएटर में चल रहा था Dhurandhar का शो, अचानक लोगों में शुरू हो गई हाथापाई, VIDEO आया सामने
Dhurandhar: भोपाल के थिएटर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें 'धुरंधर' देखने आए कुछ लोगों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। हाथापाई के कारण शो बाधित होता दिख रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों में इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म को देखने वालों की लाइन लगी हुई है। ऐसे में भोपाल के थिएटर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें 'धुरंधर' देखने आए कुछ लोगों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है।
ये शॉकिंग वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' को देखने के लिए लोगों में बेताबी बढ़ती जा रही है, वही दूसरी ओर इसकी स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में हुई हाथापाई के कारण शो बाधित होता दिख रहा है।
'धुरंधर' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में हाथापाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे भोपाल के एक थिएटर के अंदर कुछ लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का शो तभी शुरू ही हुआ था कि इतने में देखते ही देखते लोगों के बीच चिल्लम-चिल्ली शुरू हो गई और फिर मामला मारपीट तक भी पहुंच गया। खबरों के मुताबिक, शुरू हुई कहा-सुनी बढ़ती गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। यह घटना फिल्म शुरू होने के दौरान हुई।
इस बीच, वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग लड़ाई-झगड़े से बचने के लिए अपनी सीटें छोड़कर एग्जिट गेट की तरफ भाग रहे हैं। बच्चे भी इस हाथापाई को देखकर डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस लड़ाई के पीछे के असल कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा है कि ये विवाद किसी सीट या शोर को लेकर हुआ था।
Advertisement
'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी
'धुरंधर' का जादू बॉक्स ऑफिस पर भी खूब देखने के लिए मिल रहा है। केवल पांच दिनों में ही अक्षय खन्ना की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है। अब फिल्म तेजी से 200 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रही है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 14:48 IST