अपडेटेड 3 November 2025 at 22:27 IST
Bigg Boss 19: अब कैसी है प्रणित मोरे की तबीयत? डेंगू के चलते कॉमेडियन को छोड़ना पड़ा शो
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में प्रणित मोरे को तबीयत बिगड़ने की वजह से बाहर जाना पड़ा था। अब उनकी हेल्थ पर अपडेट आई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते वीकेंड के वार पर प्रणित मोरे को तबीयत बिगड़ने के चलते शो छोड़ना पड़ा। अब उनकी टीम ने कॉमेडियन की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बयान जारी किया है। इससे जुड़े पोस्ट को प्रणित की टीम ने उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आइए जानते हैं कि क्या लिखा है इस पोस्ट में…
सलमान खान ने सुनाया बड़ा फैसला
शो के होस्ट ने प्रणित के बाहर जाने की घोषणा की, तो घर में सन्नाटा छा गया। उनके बाहर जाने के अनाउंमेंट के साथ ये भी साफ किया गया कि उन्हें कम वोट नहीं, बल्कि बीमारी की वजह से शो छोड़ना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले कॉमेडियन डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। ऐसे में मेकर्स ने उनकी हेल्थ को प्राथमिकता देते हुए उन्हें घर से बाहर लाने का फैसला लिया।
कैसी है प्रणित की तबीयत?
शो से निकलने के बाद उनके फैंस लगातार उनकी सेहत को लेकर चिंतित रहे। अब प्रणित की टीम ने सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है। टीम ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'दोस्तों, हम बताना चाहते हैं कि प्रणित अब पहले से ठीक हैं। हम बिग बॉस टीम के लगातार संपर्क में हैं। आपकी दुआओं और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया उनके जल्दी ठीक होने की कामना करें।'
घरवालों का टूटा मन, मालती हुईं इमोशनल
प्रणित के घर से बाहर जाने पर सभी घरवाले भावुक हो गए। अभिषेक बजाज और मृदुल काफी दुखी दिखे, जबकि मालती चाहर पूरी तरह टूटती हुईं दिखीं। उन्होंने कहा कि घर में उनका एकमात्र सच्चा दोस्त प्रणित था, जो अब चला गया। घरवालों को इस बात का भी अफसोस था कि प्रणित को हाल ही में कप्तान बनाया गया था, और कुछ ही दिनों बाद उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। होस्ट ने यह तो साफ कर दिया था कि प्रणित की घर में वापसी फिलहाल फाइनल नहीं है, लेकिन उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द स्वस्थ होकर शो में फिर लौट आएंगे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 22:00 IST