
अपडेटेड 3 November 2025 at 20:21 IST
Dhaniya Dahi Ki Chutney: गुलाबी ठंड का एहसास... तो लें धनिया-दही की चटनी का स्वाद, इस आसान रेसिपी से 5 मिनट में तैयार
Chatpati Dhaniya Dahi Ki Chutney: हर इंडियन की थाली में धनिया और दही की चटनी हर डिश के स्वाद को दोगुना कर देती है। यह चटनी न सिर्फ खाने में ताजगी देती है बल्कि अपने चटपटे स्वाद से हर निवाले को खास बना देती है। हरे धनिए, दही, नींबू और मसालों के मेल से बनी ये चटनी घर पर बनाना बेहद आसान है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

स्वाद और ताजगी का कमाल
हरी धनिए, नींबू और दही से बनी यह चटनी हर खाने में नई जान डाल देती है। इसका चटपटा और हल्का खट्टा स्वाद हर उम्र के लोगों की जूबान पर जादू चला देता है।
Image: Freepik
जरूरी सामग्री
चटनी को बनाने के लिए चाहिए हमें चाहिए होता है-
- 1 कप हरा धनिया
- 2 हरी मिर्च
- ½ कप फेंटी हुई दही
- 1 छोटा चम्मच नींबू रस
- ½ इंच अदरक
- नमक स्वाद अनुसार
- ½ छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
- ¼ छोटा चम्मच काला नमक
Advertisement

बनाने की विधि
मिक्सर में धनिया, हरी मिर्च, अदरक, नमक और नींबू का रस को डाल दें। थोड़ा पानी मिलाकर इसे बारीक पीस लें। अब इसे बाउल में निकालकर इसमें दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
Image: Freepik
ऊपर से भुना जीरा और काला नमक डाल दें। ठंडा होने के लिए 15 मिनट फ्रिज में रख दें।
Image: Meta AIAdvertisement

खाने के साथ परफेक्ट कॉम्बो
समोसे, पराठे, पकौड़े, आलू टिक्की, चाट या ग्रिल्ड कबाब के साथ या फिर किसी भी तरह के स्नैक के साथ इस चटनी को खाने से मजेदार टेस्ट आता है।
Image: Pexels
हेल्थ के लिए भी फायदेमंद
धनिए में एंटीऑक्सीडेंट्स, दही के प्रोबायोटिक्स और नींबू में विटामिन C होते हैं, जो इस चटनी को हेल्दी बना देते हैं। यह पाचन सुधारने और इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करती है।
Image: Freepik
वैरिएशन
अगर आप व्रत में हैं या लैक्टोज-फ्री डाइट फॉलो करते हैं, तो दही की जगह नारियल दही या मूंग दाल के पानी को इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको लिए फायदेमंद साबित होगा।
Image: freepik aiPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 18:23 IST