अपडेटेड 15 October 2025 at 08:50 IST
VIDEO: कपड़े पहनकर बात कर... Bigg Boss 19 का सबसे बड़ा बवाल, मालती ने की हद पार! नेहल पर अभद्र कमेंट वायरल
Bigg Boss 19 New Promo: बिग बॉस के मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें देख सकते हैं कि ज्यादातर घरवाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के पीछे पड़े हैं। वैसे भी दीपक चाहर की बहन जब से घर में आईं हैं, घर का तामपान थोड़ा बढ़ गया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि गर्मी और बढ़ने वाली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 सीजन में बुधवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में बवाल होना तय है। मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट मालती चाहर अपना वाइल्ड तेवर दिखा रही है। वीडियो की शुरुआत में इस हफ्ते की कैप्टन नेहल चुडासमा बोलती हैं कि सूजी का हलवा बन रहा है, इस निर्णय पर कोई भी सवाल नहीं उठाएगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हंसते और तंज कसते हुए बोलती हैं, 'गंदा हलवा बनेगा।' इसके बाद शुरू होता है असली ड्रामा।
बिग बॉस के मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें देख सकते हैं कि ज्यादातर घरवाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के पीछे पड़े हैं। वैसे भी दीपक चाहर की बहन जब से घर में आईं हैं, घर का तामपान थोड़ा बढ़ गया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि गर्मी और बढ़ने वाली है।
मालती-नेहल में तीखी नोकझोंक
जब मालती चाहर और नेहल के बीच बहस हो रही थी, तब बसीर अली भी लड़ाई में कूद पड़े और खुलकर नेहल का समर्थन किया। इससे मालती और चिढ़ गईं और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसपर बवाल मच गया। घर का हर सदस्य हैरान रह गया। अशनूर ने तो अपने कान बंद कर लिए।
'अगली बार कपड़े पहनकर बात करना मेरे से'
प्रोमो में देख सकते हैं कि नेहल काफी गुस्से में हैं और बोल रही हैं कि कोई भी कहीं से उठकर आ जाते हैं और कहते हैं किया क्या है लाइफ में। मैं पूछती हूं, तुमने क्या किया है अपनी जिंदगी में? इसका जवाब देते हुए मालती ने कहा- अगली बार कपड़े पहनकर बात करना मेरे से।
Advertisement
मालती ने नेहल पर क्यों किया अभद्र कमेंट?
जैसे ही मालती ने नेहल के कपड़ों पर सवाल उठाया पूरा घर उनके खिलाफ हो गया। किचन में कुनिका भी तमतमा गईं और कहा- आप क्या बकवास कर रही हैं। बसीर ने चिल्लाते हुए कहा कि आपको समझ भी आ रहा है कि आप क्या बोल रही हैं? अब बड़ा सवाल ये है कि मालती ने नेहल से ये बात कही क्यों? फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं। उन्हें इसके लिए आज रात 9 बजे तक का इंतजार करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: 'इसके लिए हिम्मत चाहिए...', KBC में आए 10 साल के बच्चे के समर्थन में आईं मशहूर सिंगर, कहा- इसपर भड़ास क्यों?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 08:50 IST