अपडेटेड 14 October 2025 at 08:03 IST

'इसके लिए हिम्मत चाहिए...', KBC में आए 10 साल के बच्चे के समर्थन में आईं मशहूर सिंगर, कहा- इसपर भड़ास क्यों?

KBC 17 Young Kid Trolled: 'कौन बनेगा करोड़पति 17' से 10 साल के इशित भट्ट की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देख नेटिजंस उसे 'बदतमीज' बता रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Chinmayi Sripaada gets angry at KBC 17 Young Kid Trolling
Chinmayi Sripaada gets angry at KBC 17 Young Kid Trolling | Image: X

KBC 17 Young Kid Trolled: अमिताभ बच्चन इस समय ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। हालिया एपिसोड में इशित भट्ट नाम का एक स्टूडेंट आया था जिसके ‘ओवरकॉन्फिडेंस’ ने उसे आज ट्रोलिंग का शिकार बना दिया। लोग उसे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें सुना रहे हैं जिसके बाद मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा आगबबूला हो गई हैं।

10 साल के इशित भट्ट की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं जिन्हें देख नेटिजंस उसे ‘बदतमीज’ और ‘सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाला बच्चा' कहकर बुला रहे हैं। यहां तक कि लोगों ने उसके माता-पिता को भी घेर लिया और कहा कि उन्होंने संस्कार सही नहीं दिए।

KBC 17 के ट्रोल हुए बच्चे के सपोर्ट में आईं सिंगर

चिन्मयी श्रीपदा ने इशित भट्ट को “Most Hated Kid” बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और एक्स हैंडल पर लिखा- ‘एक एडल्ट ऐसा ट्वीट कर रहा। यहां ट्विटर पर एडल्ट सबसे घटिया, बदजुबान और गाली-गलौज करने वाले लोगों में से रहे हैं। जब बच्चों की कफ सिरप से मौत हुई, तब इनमें से किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन एक बच्चे को निशाना बनाना ईकोसिस्टम के बारे में बहुत कुछ कहता है’।

उन्होंने आगे लिखा- 'ये सब एक अति उत्साहित बच्चे को निशाना बना रहे, ये लोग कितने भयानक गुंडे हैं'।

Advertisement

सिंगर ने अन्य ट्वीट में लिखा कि "छोटे बच्चे को ट्रोल करने के लिए हिम्मत चाहिए। ज्यादातर में हिम्मत नहीं होती और वो अपना भड़ास बच्चों पर निकालते हैं। बहुत से लोग बेल्ट ट्रीटमेंट चप्पल कह रहे हैं… किसी और के बच्चे के साथ ऐसा सलूक। हैरानी की बात ये है कि इनमें से कई तो खुद माता-पिता हैं। भगवान ही जाने कि वो घर पर अपने बच्चों को कैसे पीट रहे हैं"।

क्यों लोगों के निशाने पर आया बच्चा?

गुजरात के रहने वाले इशित भट्ट के बिग बी को बार-बार टोकने की हरकत ने लोगों को खफा कर दिया है। गेम शुरू होते ही वो होस्ट को बीच में रोकते हुए बोलता है- ‘मुझे रूल्स पता है, इसलिए अभी आप मुझे रूल्स समझाने मत बैठना’। आगे एक सवाल पर वो कहता है- ‘अरे ये कोई सवाल है पूछने का’। फिर अमिताभ से बोलता है- ‘अरे ऑप्शन डालो’ और ‘सर एक क्या, चार लॉक लगा दो लेकिन लॉक करो’।

Advertisement

उसका यही रवैया अब नेटिजंस को रास नहीं आ रहा। लोगों ने उसके पैरेंट्स को भी घेर लिया और उनकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, चिन्मयी श्रीपदा की तरह बहुत से लोग बच्चे के सपोर्ट में भी बोल रहे हैं। उनका कहना है कि 'एक साल के 10 बच्चे को इस तरह ट्रोल करना काफी गलत है। वो एक बच्चा है, उसे घेरने का क्या मतलब। इससे उसकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ सकता है'।

ये भी पढ़ेंः विजय संग रूमर्ड इंगेजमेंट के बाद पहली बार नजर आईं रश्मिका मंदाना, डायमंड रिंग पर अटकी फैंस की निगाहें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 08:02 IST