अपडेटेड 5 November 2025 at 18:35 IST

Bigg Boss 19: '33 साल का बूढ़़ा... मैं चाची-ताई-नानी नहीं गुंडी हूं, तेरे को सीधा करूंगी', जब अभिषेक बजाज को सरेआम कुनिका ने धमकाया

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें राशन टास्क के दौरान कुनिका और अभिषेक के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 | Image: X

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते राशन टास्क का ड्रामा एक बार फिर से हुआ। इस दौरान तकरार और तमाशा देखने को मिलने वाली है। घरवालों के बीच जमकर बहस देखने को मिलेगी, खासकर कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज के बीच में, दोनों की बहस इतनी बढ़ेगी कि मामला तू-तड़ाक से लेकर श्राप तक पहुंच जाएगा। प्रोमो देखकर ही साफ है कि इस टास्क से घर का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाएगा।

राशन टास्क से मचने वाला है हंगामा

इस हफ्ते बिग बॉस घरवालों को एक स्टेटमेंट देंगे, जिसके आगे उन्हें उस कंटेस्टेंट की फोटो लगानी होगी जो उस बात पर फिट बैठे उन्हें। टास्क के दौरान अमाल ने तान्या का नाम लिया, जबकि कुनिका ने अपने स्टेटमेंट में अभिषेक बजाज का नाम चुना, और यहीं से दोनों के बीच जंग शुरू हो गई। प्रोमो वीडियो में कुनिका अभिषेक को लेकर कहती हैं, 'इस लड़के को डोले-शोले और थुड्ड के अलावा कुछ नहीं आता।' इस पर अभिषेक पलटकर बोलते हैं, 'ये आपकी ऑल्टर ईगो है जो बाहर दिख रही है।'

दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता गया और कुनिका ने अभिषेक पर ताना कसते हुए कहा कि वो अशनूर के पीछे पप्पी डॉग बनकर घूमते हैं। इस पर अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा कि आप बच्चों से भिड़ती हैं। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर उम्र को लेकर भी तंज कसते रहे। कुनिका ने अभिषेक को '33 साल का बुड्ढा' कहा, जबकि अभिषेक ने उन्हें 'दादी' कहकर चिढ़ाया।

कुनिका ने खुद को बताया गुंडी

कुनिका ने बहस के दौरान कहा, 'मैं चाची, दादी या नानी नहीं हूं… मैं गुंडी हूं।”'इस पर अभिषेक ने भी पलटवार किया, 'हम भी गुंडे ही हैं।' दोनों की बहस यहीं खत्म नहीं हुई। किचन एरिया में भी दोनों आमने-सामने आए। कुनिका ने कहा, 'तूने नमक खाया है' जिस पर अभिषेक बोले, 'नमक से निगेटिविटी खत्म होती है।'

Advertisement

कुनिका ने अभिषेक को दिया श्राप

इसी प्रोमो के आखिरी में देखा गया कि कुनिका का गुस्सा चरम पर पहुंच जाता है। वह कहती हैं, 'तूने मुझे तू बुलाया, वाह! यही सभ्यता है?' फिर गुस्से में बोलीं, 'मैं श्राप देती हूं तेरी मां को कोई तू कहकर बुलाएगा और तू वो सुनेगा।' सोशल मीडिया पर यह प्रोमो वायरल हो रहा है, और दर्शक इस टास्क को लेकर एक्साइटेड हैं। अब देखना होगा कि घर में यह झगड़ा कितनी दूर तक जाता है। फिलहाल इस प्रोमो का फुल एपिसोड आज या कल रिलीज हो सकता है, जिसमें राशन टास्क में हुआ हंगामा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 'हां, सिगरेट पीती हूं मैं', तान्या ने शहबाज को क्यों दिया ये जवाब?

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 18:35 IST