अपडेटेड 1 November 2025 at 08:22 IST
Bigg Boss 19: अशनूर की बॉडी शेमिंग पर कुनिका-नीलम की जमकर लगी क्लास
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड के वार पर शो के होस्ट ने अशनूर की बॉडी शेमिंग करने पर घरवालों की जमकर क्लास लगाई। आइए जानते हैं कि और क्या होने वाला है स्पेशल।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के 10वें हफ्ते में तो घर के अंदर के माहौल में अशांति छाई हुई है। बॉडी शेमिंग से लेकर ऐज शेमिंग तक इस बार के कंटेस्टेंट्स ने तो मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं। अब 'वीकेंड के वार' में होस्ट ने इस घरवालों की जमकर क्लास लगाई है। भाईजान ने एक-एक करके सबको आईना दिखाया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने किसे और क्या कहा?
अशनूर की बॉडी शेमिंग पर भड़के होस्ट
सोशल मीडिया अकाउंट ‘बिग बॉस तक’ और ‘फिल्म विंडो’ की रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड के वार पर शो के होस्ट ने अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग को लेकर बड़ा मुद्दा उठाया। शो में तान्या ने अशनूर को ‘छोटा हाथी’ और ‘गेंडा’ तक कहा था, जबकि नीलम और कुनिका ने भी आपत्तिजनक बातें कीं थीं। होस्ट ने तीनों से वही शब्द दोहराने को कहा जो उन्होंने अशनूर के लिए बोले थे। तान्या ने पहले बात टालने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने पूरा मामला सामने रख दिया। इसके बाद उन्होंने तान्या से कहा, 'अपनी शक्ल कभी देखी है? वो तुमसे छोटी और ज्यादा क्यूट है।'
केवल तान्या-नीलम ही नहीं, सलमान के निशाने परफरहाना भी रहीं। उन्होंने हाल ही में नॉमिनेशन के दौरान अशनूर पर ‘छिपकली’ बोलकर टिप्पणी की थी। इस पर भाईजान ने फरहाना को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि ऐसी भाषा एक लेडी के लिए शो में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभिषेक बजाज को एज शेमिंग करने पर लगाई फटकार
शो के होस्ट ने अभिषेक बजाज को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कुनिका की उम्र को लेकर बार-बार ‘दादी अम्मा’ और ‘आंटी’ कहकर मजाक उड़ाया था। इस पर सलमान ने तंज कसते हुए उन्हें कहा, ‘अगर कुनिका जी तुम्हारी दादी हैं, तो उस हिसाब से मैं तुम्हारा दादा हुआ।’
‘वीकेंड का वार’ और क्या देखने को मिला?
एक तरफ जहां बिग बॉस के होस्ट ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई, वहीं शो में एंटरटेनमेंट का तड़का भी लगेगा। शहनाज गिल अपनी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ का प्रमोशन करने आएंगी। नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ भी अपने नए गाने ‘कोका कोला 2’ के साथ धमाल मचाने वाले हैं। इसके अलावा दर्शकों को ‘नागिन 7’ की पहली झलक भी देखने को मिलेगी, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नमिक पॉल नजर आएंगे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 November 2025 at 08:22 IST