अपडेटेड 4 December 2025 at 23:54 IST

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी की पहली झलक आई सामने, डिजाइन में छिपा है खास संदेश

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के फिनाले के कुछ दिन ही बचे हैं। इसी बीच अब इस सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 | Image: Instagram

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस रविवार यानी 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार हैं। 

हर साल की तरह इस बार भी फिनाले शानदार होने वाला है। इस बीच शो की नई ट्रॉफी का लुक भी सामने आ गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दी है।

'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी की पहली झलक

हर सीजन की ट्रॉफी अपने डिजाइन और खास मैसेज की वजह से खास रही है। कभी आंख वाला डिजाइन, कभी पंखों वाला और कभी BB लोगो वाली ट्रॉफी ने फैंस का ध्यान खींचा है। इस बार ट्रॉफी को घर की तरह तैयार किया गया है, जहां दो हाथों को जोड़ने वाले डिजाइन पर बीच में BB लिखा है। यह एकजुटता और घर के इमोशन का प्रतीक माना जा रहा है। फिनाले जीतने वाला कंटेस्टेंट यही खास ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा।

मालती चाहर हुईं घर से बेघर

फिनाले से पहले मिड-वीक एविक्शन हुआ है, जिसमें मालती चाहर शो से बाहर हो गई हैं। वे टॉप 6 में सबसे कमजोर मानी जा रही थीं। शुरुआत में मालती और तान्या के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई थी, लेकिन शो के लास्ट वीक में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती नजर आई है। लास्ट वीक में दोनों खूब एक-दूसरे का साथ निभाते हुए दिखीं हैं।  

Advertisement

ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू

7 दिसंबर के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर चार चांद लगाएंगे। पुराने कंटेस्टेंट भी इस खास रात का हिस्सा बनेंगे। फैंस की नजर टॉप 5 गौरव, तान्या, अमाल, फरहाना और प्रणित पर है। अब देखना होगा कि इनमें से कौन 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी उठाएगा।

यह भी पढ़ें: Ex वाइफ सामंथा की शादी के तीन दिन बाद नागा ने इस तरह से मनाई एनिवर्सरी

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 23:54 IST