अपडेटेड 4 December 2025 at 22:47 IST
Ex वाइफ सामंथा की शादी के तीन दिन बाद नागा ने इस तरह से मनाई एनिवर्सरी, शोभिता ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो
Sobhita-Naga Wedding Anniversary: समांथा की दूसरी शादी के तीन दिनों बाद ही नागा और शोभिता ने खूबसूरत तरीके से अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। इस मौके पर शोभिता ने शादी का एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sobhita-Naga Wedding Anniversary: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की लव स्टोरी शुरू होने के बाद कपल ने शादी रचा ली थी। दोनों को सात फेरे लिए 4 दिसंबर को एक साल हो गए हैं। दोनों ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की थी।
कपल आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर शोभिता ने अपनी शादी का एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है। बता दें कि नागा की एक्स वाइफ ने 1 दिसंबर 2025 को ही दूसरी शादी रचाई है।
पहली सालगिरह पर जारी हुआ वेडिंग वीडियो
शोभिता ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कपल ‘आई डू’ कहते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों के रिश्ते की खूबसूरती के साथ काफी प्यारे लग रहे हैं। शोभिता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि वह अधूरेपन की थ्योरी में विश्वास नहीं करतीं हैं, लेकिन यह भी बताती हैं कि नागा के बिना वे खुद को पूरा महसूस नहीं कर पाएंगी। नागा चैतन्य वीडियो में कहते हैं कि दिन की शुरुआत और आखिर में पत्नी का ख्याल उन्हें सुकून देता है और ऐसा महसूस कराता है कि वे उसके साथ मिलकर कुछ भी हासिल कर सकते हैं।
शोभिता का छलका प्यार
वीडियो पोस्ट करते हुए शोभिता ने लिखा कि हवा हमेशा घर की ओर बहती है, और पति के साथ सूरज के चारों ओर एक और ट्रिप उन्हें नया एहसास देता है। उन्होंने इस एक साल को आग से पवित्र होने जैसा बताया। नागा ने भी इस पोस्ट पर प्यार जताते हुए लिखा कि वे खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें शोभिता का साथ मिला है। यह वीडियो उनकी शादी का है, उन्होंने अपनी शादी के दौरान गोल्ड कांजीवरम सिल्क साड़ी और पारंपरिक ज्वेलरी पहनी थी। वहीं नागा ने अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव के गोल्डन पंचा और कुर्ता पहना था।
Advertisement
कपल की पर्सनल लाइफ
शोभिता से पहले नागा की शादी एक्ट्रेस सामंथा से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए। इस बीच, हाल ही में सामंथा ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी कर ली है, जिससे नागा–शोभिता की वेडिंग एनिवर्सरी और भी चर्चाओं में आ गई है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 22:47 IST