अपडेटेड 9 December 2025 at 12:49 IST

Bigg Boss 19 से बाहर आकर तान्या मित्तल को मिला फिल्म का ऑफर? 'फेक' बुलाए जाने पर भी दिया जवाब

Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर आने के बाद अपनी इस जर्नी पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि घर के अंदर उनकी बहुत रोस्टिंग हुई थी।

Follow : Google News Icon  
Tanya Mittal
Tanya Mittal | Image: instagram

Tanya Mittal: ‘बिग बॉस 19’ खत्म हो चुका है और इस सीजन की ट्रॉफी गौरव खन्ना ने उठाई है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल थर्ड रनरअप रहीं। उन्होंने घर में आते ही अपनी बातों से ऐसा माहौल बनाया कि सोशल मीडिया पर भी केवल तान्या मित्तल के ही चर्चे होने लगे। उन्हें लोग ‘फेंकू’ और ‘फेक’ भी बताने लगे। अब उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

तान्या मित्तल ने ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर आने के बाद अपनी इस जर्नी पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि घर के अंदर उनकी बहुत रोस्टिंग हुई थी और मीडिया ने भी उनपर काफी प्यार बरसाया था। तान्या ने कहा कि वो अभी घर से बाहर आई हैं और लोगों का प्यार देखने के लिए उत्सुक हैं।

‘बिग बॉस 19’ जर्नी पर बोलीं तान्या मित्तल 

तान्या मित्तल ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि 'मुझे यह समझने के लिए थोड़ा समय दीजिए कि मुझे दर्शकों से कितना प्यार मिला है। मैं इस जर्नी को एक सीखने का दौर कहना चाहूंगी। बिग बॉस सचमुच आपको एक बेहतर इंसान बनाता है। जब मैं शो में आई थी तो एक बहुत सीधी-साधी और चुपचाप रहने वाली संस्कारी लड़की थी। मुझे बात-बात पर रोना आ जाता था'। 

इंफ्लुएंसर ने आगे कहा कि कैसे जब वो बिग बॉस के घर में गई थीं तो वहां गाली देने वाला और चिल्लम-चिल्ली वाला माहौल था। पहले उन्हें इन चीजों से फर्क पड़ता था लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने इन बातों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। उनकी शो में लड़ाई भी खूब हुई और उनके कुछ दोस्त भी बने। तान्या ने कहा कि बिग बॉस ने उन्हें सब सिखाया है। 

Advertisement

‘फेक’ कहे जाने पर तान्या मित्तल 

तान्या मित्तल ने कहा कि कैसे बिग बॉस के घर में उनका कोई दोस्त नहीं बना क्योंकि हर किसी ने उनका दिल दुखाया है। उन्हें फेक कहा गया। उन्होंने कहा कि मैं केवल यही कहूंगी कि आप लोग फेक समझकर मेरे ऊपर हंसते रहें और मैं उसे सच समझकर जीती रहूंगी।

अपने करियर पर बात करते हुए तान्या ने टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर से ऑफर मिलने पर बात की और कहा कि उनका राहू बहुत अच्छा चल रहा है और उन्हें जो भी फिल्में और प्रोजेक्ट मिलने वाले हैं, उन्हें वो जरूर करेंगी। उनके मुताबिक, ‘मेरा ऐसा मानना है कि मेरा करियर अच्छा होने वाला है’। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar: ना थी कोरियोग्राफी, ना कोई डांस सीक्वेंस… कैमरा देखते ही थिरकने लगे अक्षय खन्ना, और बन गया वायरल हुक स्टेप

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 12:48 IST