अपडेटेड 1 September 2025 at 07:47 IST

Bigg Boss 19: बिग बॉस हाउस में तख्तापलट, घरवालों को मिला नया कैप्टन; अब ये कंटेस्टेंट चलाएगी हुकूमत

'बिग बॉस' हाउस से कुछ लेटेस्ट्स अपडेट सामने आए हैं जिसमें कुनिका के कैप्टेंसी छोड़ने से लेकर नए कप्तान से जुड़े हर अपडेट्स शामिल हैं।

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 | Image: x

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' ने शुरुआत से ही ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ बना ली है। इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस सीजन का पहला हफ्ता बीत गया और अब दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है। इससे पहले महज दो दिन में ही कुनिका सदानंद से कैप्टेंसी छीन ली गई और घर वालों को अपना नया कैप्टन भी मिल गया। आखिर क्या, क्यों और कैसे हुआ... चलिए बताते हैं।

मालूम हो कि कैप्टेंसी टास्क में कुनिका अभिषेक और अशनूर को हराकर घर की पहली कप्तान बनी थीं। लेकिन 'बिग बॉस' हाउस से आई लेटेस्ट खबर के मुताबिक अब कुनिका कैप्टन नहीं रही हैं।

कुनिका से छिनी कैप्टेंसी

दरअसल, बिग बॉस ने कुनिका सदानंद के इम्यूनिटी मिलने के पक्ष और विपक्ष में वोटिंग कराई। नतीजन घरवालों ने मिलकर उनके खिलाफ वोटिंग की और फिर उनसे कैप्टेंसी छिन गई। यही नहीं, इसी के साथ कुनिका के हाथ से इम्यूनिटी भी निकल गई। ये सबकुछ खुद कुनिका के लिए भी काफी बड़ा झटका रहा।

कप्तानी से क्यों हटाई गईं कुनिका?

'बिग बॉस' लाइवफीड के मुताबिक, कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी में पिछले कुछ दिनों में घर में काफी झगड़ा और तनानती देखने को मिली जो थमने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में कैप्टन होने के बावजूद हालात संभालने में नाकामयाब रहने पर बिग बॉस को ये निर्णय लेना पड़ा।

Advertisement

अशनूर बनीं घर की अगली कैप्टन

इन सबके बीच सवाल उठने लगे कि बिग बॉस हाउस का अगला कैप्टन कौन बना है? इसे लेकर घर के अंदर और बाहर शो के दर्शकों के बीच चर्चाएं तेज रहीं। X पेज लाइव फीड अपडेट के के अनुसार, घरवालों को आपसी सहमति से अशनूर कौर और अभिषेक बजाज में से किसी एक और अपना कैप्टन चुनना था। ऐसे में घरवालों ने सब कम उम्र की कंटेस्टेंट अशनूर कौर को अपना कप्तान चुन लिया। इसी के साथ अब अशनूर कौर घर की दूसरी कैप्टन बन गई और उन्हें इम्युनिटी पावर भी मिल गई।

दूसरे हफ्ते में कौन-कौन हुए नॉमिनेट?

दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन की बात करें तो, बिग बॉस ने घरवालों के लिए ‘द रूम ऑफ फेथ’ खोला जिसके तहत दूसरे हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टास्क हुए। इसके बाद बेघर होने के लिए मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अवेज दरबार नॉमिनेट हो गए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Param Sundari Day 3: दिन पर दिन बढ़ रहा फिल्म का कलेक्शन

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 07:45 IST