अपडेटेड 16 December 2025 at 19:41 IST

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को लेकर तोड़ी चुप्पी, लिंकअप अफवाहों पर दिया जवाब

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल के साथ लिंकअप पर चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही सिंगर ने तान्या से माफी मांगते हुए उनकी तारीफ भी की है।

Follow : Google News Icon  
 Amaal Mallik statement on Tanya Mittal
Amaal Mallik statement on Tanya Mittal | Image: youtube

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 तो अब खत्म हो चुका है, लेकिन शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं। घर के अंदर बने रिश्ते, तकरार और दोस्ती अब बाहर आकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहे हैं। इसी बीच टॉप 5 कंटेस्टेंट रहे अमाल मलिक और तान्या मित्तल को लेकर वायरल हो रही एक क्लिप ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। शो के खत्म होते ही जहां फरहाना ने बिग बॉस के घर में मिले प्यार और सपोर्ट को सेलिब्रेट करते हुए सक्सेस पार्टी रखी थी, वहीं तान्या मित्तल भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फैंस सोशल मीडिया पर शो के अनदेखे और पुराने वीडियो क्लिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनमें कंटेस्टेंट्स के रिश्तों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

वायरल क्लिप ने बढ़ाई अमाल की नाराजगी

हाल ही में एक फैनमेड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उर्फी जावेद एक टास्क के दौरान अमाल मलिक और तान्या मित्तल को रोमांटिक डांस करने के लिए बुलाती नजर आ रही हैं। इसी क्लिप को शेयर करते हुए एक फैन ने दोनों के बीच ‘रियल केमिस्ट्री’ की बात लिखी, जो अमाल मलिक को पसंद नहीं आई।

अमाल मलिक ने बताया टास्क की पूरी सच्चाई

इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमाल मलिक ने अपने एक्स अकाउंट पर साफ लिखा है कि यह सब शो का हिस्सा था। उन्होंने लिखा कि अगर वह टास्क से मना करते तो उन्हें इगोस्टिक कहा जाता। चैनल की क्रिएटिव डिमांड के मुताबिक कंटेस्टेंट्स को जो करना होता है, वही किया जाता है। अमाल ने फैंस से अपील की कि वे ऐसे टास्क से बेवजह रोमांस का मतलब न निकालें।

तान्या मित्तल की तारीफ के साथ मांगी माफी

अमाल मलिक ने अपने पोस्ट में तान्या मित्तल की तारीफ भी की है। उन्होंने लिखा कि पूरे सीजन तान्या ने जिस तरह उनकी केयर और चिंता की, उसके लिए वह आभारी हैं। साथ ही उन्होंने माना कि शो के दौरान उनसे कुछ ऐसी बातें कह दी गईं, जो तान्या और उनके फैंस को खराब लगी होंगी। गुस्से में हुई उन गलतियों के लिए अमाल ने माफी भी मांगी।

Advertisement

लिंकअप अफवाहों पर अमाल मलिक ने क्या बोला

अमाल मलिक ने फैंस से खास अपील करते हुए कहा कि उन्हें और तान्या को जबरदस्ती लिंक करना बंद किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह किसी लड़की का नाम बार-बार जोड़ना उसकी इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है। अमाल ने माना कि फैंस को उनकी दोस्ती पसंद आई होगी, लेकिन हर किसी के निजी स्पेस की इज्जत करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: युवक ने पत्नी को किया अगवा, फिर दी धमकी; कई महीनों से अलग रह रहा था कपल

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 19:41 IST