अपडेटेड 16 December 2025 at 17:27 IST

Bengaluru: 'बेटी को लौटाओ वरना वाइफ को मार डालूंगा...', युवक ने एक्ट्रेस पत्नी को किया अगवा, फिर दी धमकी; कई महीनों से अलग रह रहा कपल

Bengaluru: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। टीवी एक्ट्रेस के पति ने बेटी मांगने के लिए अपनी पत्नी को किडनैप कर लिया।

Follow : Google News Icon  
Actress kidnapping case
Actress kidnapping case | Image: Instagram

Bengaluru: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक टीवी एक्ट्रेस के कथित किडनैपिंग ने सनसनी फैला दी है। आरोप है कि बेटी की कस्टडी पाने के लिए एक्ट्रेस के पति ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

मैसूरु रोड मेट्रो स्टेशन से हुई कथित किडनैपिंग

28 साल टीवी और फिल्म एक्ट्रेस चैत्रा आर का 7 दिसंबर को बेंगलुरु के मैसूरु रोड मेट्रो स्टेशन के पास से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। इस मामले में उनके अलग रह रहे पति हर्षवर्धन को मेन आरोपी बनाया गया है। वह जिले के होसाकोप्पालु का रहने वाला है और वर्धन एंटरप्राइजेज का मालिक होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है। एफआईआर में उसके सहयोगी कौशिक का नाम भी दर्ज किया गया है।

लव मैरेज के बाद बिगड़े रिश्ते

शिकायतकर्ता और चैत्रा की बहन लीला आर के अनुसार, चैत्रा और हर्षवर्धन ने दोनों परिवारों की सहमति से साल 2023 में लव मैरेज की थी। दोनों की एक साल की बेटी मोनिशा है। हालांकि बीते 7-8 महीनों से कपल के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों अलग रहने लगे। झगड़े के बाद हर्षवर्धन, हासन में रहने लगा, जबकि चैत्रा अपनी बेटी के साथ बेंगलुरु के मगडी रोड में एक किराए के मकान में रहने लगीं।

शूटिंग के बहाने रचा गया कथित जाल

रिपोर्ट के मुताबिक, 7 दिसंबर की सुबह चैत्रा ने अपने परिवार को बताया कि वह शूटिंग के लिए मैसूरु जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक, यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। आरोप है कि हर्षवर्धन ने कौशिक को 20 हजार रुपये एडवांस दिए और उसे मैसूरु रोड मेट्रो स्टेशन पर सुबह करीब 8 बजे बुलाया। शिकायत में कहा गया है कि मेट्रो स्टेशन से चैत्रा को जबरन कार में बैठाया गया था। इसके बाद बिदड़ी के रास्ते कहीं ले जाया गया था। सुबह करीब 10:30 बजे चैत्रा ने किसी तरह अपने दोस्त गिरीश को कॉल कर उनके साथ हुई घटना की जानकारी दी, जिसने तुरंत परिवार को भी जानकारी पहुंचाई गई।

Advertisement

बेटी सौंपने की शर्त पर छोड़े जाने का दावा

शाम तक हर्षवर्धन ने कथित तौर पर चैत्रा की मां सिद्धम्मा को फोन कर किडनैपिंग करने की बाद को खुद बता दिया था। इसके बाद उसने शर्त रखी थी कि अगर बच्ची को बताई गई जगह पर नहीं लाया गया तो वह एक्ट्रेस को नहीं छोड़ेगा।  बाद में उसने एक और रिश्तेदार से बात की और बच्ची को उसे सौंपने को कहा। इसके बाद चैत्रा का फोन बंद हो गया। परिवार के लोग, जो उस समय तिप्तूर और बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर थे सभी लोगों ने पुलिस से इस मामले के बारे में बताया। चैत्रा की बहन की शिकायत के आधार पर ब्यातरायनपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Event: धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सनी देओल, वीडियो आया सामने

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 17:27 IST