अपडेटेड 7 October 2024 at 12:10 IST
किसी ने फेंका पेशाब तो किसी ने…, ये हैं Bigg Boss के इतिहास के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट!
Bigg Boss 18: टीवी की दुनिया का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलटी शो ‘बिग बॉस 18’ शुरू हो चुका है। इससे पहले एक नजर पिछले सीजन के चर्चित कंटेस्टेंट पर-
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Bigg Boss 18: टीवी की दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल रियलटी शो ‘बिग बॉस 18’ शुरू हो चुका है। एक बार फिर दर्शकों को ड्रामा, रोमांस और एक्शन का हेवी डोज मिलने वाला है। कल शो का प्रीमियर हुआ था जिसमें काफी मशहूर चेहरों ने दस्तक दी। इससे पहले एक नजर उन कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट पर जो बीते सीजन में शो में खूब बवाल मचा चुके हैं।
राखी सावंत
राखी सावंत को वैसे ही ‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ कहा जाता है, ऐसे में अगर उन्हें ‘बिग बॉस क्वीन’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा। वो पहले सीजन में नजर आई थीं और अपनी हरकतों से ऐसी छाप छोड़ी जो कभी कोई नहीं मिटा सकेगा। वो अभी भी किसी ना किसी सीजन में आती रहती हैं।
डॉली बिंद्रा
डॉली बिंद्रा के वीडियो तो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। खासतौर पर उनकी और सिंगर-राजनेता मनोज तिवारी की लड़ाई को कौन भुला सकता है जिसमें डॉली बिंद्रा का "बाप पे मत जाना" काफी पॉपुलर हुआ था।
पूजा मिश्रा
पूजा मिश्रा तो लगता है आज भी अपने बिग बॉस वाले जोन से बाहर नहीं आ पाई हैं। पांचवे सीजन में उन्होंने खूब धमाल मचाया था और घर की साफ-सफाई को लेकर अपने कंटेस्टेंट से काफी लड़ती-झगड़ती रहती थीं।
Advertisement
इमाम सिद्दीकी
इमाम सिद्दीकी ‘बिग बॉस’ के नौवें सीजन में नजर आए थे और अपने अजीबगरीब बर्ताव की वजह से हमेशा चर्चा में रहे। उन्होंने घर में रहने के दौरान नंगे चमड़े का सूट पहना था जिसे उन्होंने एपिसोड में उतारना शुरू कर दिया। इससे बाकी घरवालों को काफी दिक्कत हुई। फिर को-कंटेस्टेंट आशका गोराडिया के साथ हुए झगड़े के बाद उन्हें बीच शो से ही निकाल दिया गया।
अरमान कोहली
बिग बॉस के घर में अरमान कोहली और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का अफेयर खूब सुर्खियों में रहा। हालांकि, बीच सीजन उनका निकलना और गिरफ्तार हो जाना, ये एक ऐसी चीज है जिसे दर्शक कभी नहीं भूल पाएंगे। घर में को-कंटेस्टेंट सोफिया हयात पर कथित तौर पर हमला करने की वजह से उन्हें शो के सेट से गिरफ्तार किया गया था।
Advertisement
स्वामी ओम
स्वामी ओम जब शो में आए थे तो प्रीमियर पर ही बता दिया था कि घर के अंदर वो क्या गर्दा उड़ाने वाले हैं। पहले दिन से ही उनकी हरकतों और बातों ने दर्शकों का दिमाग खराब कर दिया था। घरवाले भी उनसे परेशान हो चुके थे और उनसे दूरी बना ली थी। फिर एक दिन उन्होंने अपना पेशाब किसी को-कंटेस्टेंट पर फेंक दिया जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया।
(images- instagram)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 October 2024 at 12:10 IST