Published 10:08 IST, October 7th 2024
कोई और होता तो सुसाइड... रातोंरात शो से निकाले जाने पर बोले शहजादा धामी, Bigg Boss 18 में छलका दर्द
Bigg Boss 18: टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ शुरू हो चुका है। इस बार शो में शहजादा धामी भी शामिल हुए जिन्हें शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रातोंरात निकाल दिया गया था।
1/6: रविवार को ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर हुआ था और आते ही शो ने सुर्खियां बटोरना भी शुरू कर दिया है। अब प्रीमियर पर शहजादा धामी ने अपना दुख जाहिर किया है। / Image: Colors/Instagram
2/6: शहजादा ने बताया कि वो पूरी लगन के साथ काम कर रहे थे। 6 महीने तक बिना ब्रेक लिए हर दिन 15 घंटे शूटिंग की। फिर ऑफ वाले दिन प्रोड्यूसर राजन शाही ने उन्हें एक मीटिंग के लिए बुलाया। / Image: Instagram
3/6: धामी ने कहा कि कैसे प्रोड्यूसर ने करीब 150 लोगों के सामने उन्हें बेइज्जत किया और उन्हें अचानक शो से निकाल दिया गया था जिसमें वो लीड रोल निभा रहे थे। / Image: X
4/6: शहजादा धामी ने बताया कि उस घटना से वो अभी भी काफी आहत हैं। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के साथ मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन एक्टर ने कहा कि उनके साथ अच्छा सलूक नहीं हुआ था। / Image: X
5/6: फिर अन्य कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने प्रोडक्शन हाउस का बचाव किया और कहा कि उन्होंने उस कंपनी के साथ काम किया है और वो बहुत अच्छी कंपनी है। / Image: X
6/6: इसके जवाब में शहजादा धामी ने कहा कि “जो मेरे साथ हुआ था, किसी और के साथ होता तो पक्का वो अपनी जिंदगी खत्म कर लेता। सुसाइड कर लेता”। / Image: X
Updated 10:08 IST, October 7th 2024