अपडेटेड 24 October 2024 at 14:52 IST

बिग बॉस 18: करणवीर ने अविनाश को निजी सामानों के इस्तेमाल से क‍िया मना

'बिग बॉस 18' के सदस्य करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच खाने को लेकर लड़ाई और भी सीरियस होती जा रही है।

बिग बॉस 18: करणवीर ने अविनाश को निजी सामानों के इस्तेमाल से क‍िया मना
बिग बॉस 18 | Image: बिग बॉस 18

'बिग बॉस 18' के सदस्य करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच खाने को लेकर लड़ाई और भी सीरियस होती जा रही है।

बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में करणवीर यह क्लीयर करते हुए दिखाई देंगे कि वह अविनाश को राशन दिलाने के लिए किसी भी निजी सामान की बलि नहीं देंगे।

प्रोमो के अनुसार, आने वाले एपिसोड में घर के सदस्य मुश्किल स्थिति में हैं, क्योंकि उन्हें राशन के बदले में “बलिदान” करने के लिए कहा जाता है, जो वर्तमान में जेल के कमरे में अविनाश के पास रखा हुआ है।

प्रतियोगी ईशा सिंह भावुक होकर अपनी मां की शॉल को अग्निकुंड में डालती हुई दिखाई देंगी, जबकि अविनाश, जो उनके अच्छे दोस्त हैं, उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दे रहे हैं।

Advertisement

आंखों में आंसू के साथ ईशा यह कहती हुई सुनाई देती हैं, “मैं इससे छुटकारा पाना चाहती हूं” और फिर इसे अग्निकुंड में डालकर नष्ट कर देती हैं। फिर करणवीर आते हैं, जो स्पष्ट रूप से कहते हैं कि वह अविनाश के किसी भी सामान को नष्ट करके उनके ईगो को संतुष्ट नहीं करेंगे।

करणवीर कहते हुए सुनाई देते हैं कि “ पर्सनल आइटम तो बहुत दूर की बात है, मैं इस आदमी के ईगो के लिए अपने पैर का नाखून भी सैक्रिफाइस नहीं करूंगा। भूखा रह लूंगा, लेकिन राशन नहीं मांगूंगा”

Advertisement

इसके बाद प्रोमो में जेल के साथी अविनाश और अरफीन खान को दिखाया जाता है, जो शो में अपने खेल के आधार पर घर के सदस्यों की रैंकिंग करते हैं। एक दूसरे सीन में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को कन्फेशन रूम में दिखाया गया है।

उन्हें उनकी जवानी के दिनों का खुद के एआई वर्जन को दिखाया गया है।

एआई वर्जन पर शिल्पा को यह कहते हुए देखा जाता है कि "शिल्पा की खुद की एक आवाज है, सोच है, राय है, और वो सब नहीं है तुम्हारे पास, तो तुम शिल्पा शिरोडकर नहीं हो।"

बता दें कि 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था। शो से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी हेमलता शर्मा हैं।

फिलहाल 'बिग बॉस 18' की सदस्य निर्रा बनर्जी, करण वीर मेहरा, अविनाश, मुस्कान बामने, चूम दरंग, चाहत पांडे, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, गुणरत्न सदावर्ते, मिश्रा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन राज, शहजादा धामी, एलिस कौशिक और अरफीन खान हैं।

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 18: 'ये मुझे बिना शर्ट के...' अविनाश ने उछाली चाहत की इज्जत? रोने लगीं एक्ट्रेस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 14:52 IST